scriptबिना शुल्क जमा कराए ही लगा दी नर्सरी | Nursery charge | Patrika News

बिना शुल्क जमा कराए ही लगा दी नर्सरी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 04, 2019 03:03:13 pm

Submitted by:

rakesh verma

बिना शुल्क जमा कराए ही लगा दी नर्सरी

परिषद के पास लगाई गई नर्सरी।

सवाईमाधोपुर नगर परिषद के पास लगाई गई नर्सरी।

सवाईमाधोपुर. नगर परिषद कार्यालय के समीप लोगों ने बिना शुल्क जमा कराए ही नर्सरी शुरू कर दी, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। नियमानुसार नगर परिषद की जमीन पर नर्सरी आदि वाणिज्यिक गतिविधियों का संचालन करने के लिए नगर परिषद की अनुमति लेना आवश्यक होता है और इसके लिए नगर परिषद को शुल्क भी अदा करना होता है।

पौधे व जगह के आधार पर निर्धारित होता है शुल्क
नगर परिषद की ओर से नर्सरी के लिए नर्सरी संचालकों से शुल्क वसूल किया जाता है। परिषद की ओर से नर्सरी में पौधों की संख्या व नर्सरी संचालन के लिए घेरी गई जगह के आधार पर शुल्क वसूल किया जाता है, लेकिन शुल्क वसूला नहीं गया।

इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। यह काम राजस्व विभाग का है।
नीलम कोठ्यारी, सहायक अभियंता, नगर परिषद


मुझे इस बारे मेंं जानकारी नहीं हैं। आप इस संबंध में अधिशासी अभियंता से बात करें।
चंद्रकला वर्मा, राजस्व अधिकारी, नगर परिषद, सवाईमाधोपुर।
नर्सरी संचालक की ओर से अनुमति के प्रार्थना पत्र मिला है, उसे अनुमति दी गई है। जहां तक किराए की बात है तो गुरुवार तक संचालक द्वारा उपयोग में लिए जा रहे क्षेत्र की नाप करके किराया राशि तय कर दी जाएगी।
रविन्द्र सिंह, आयुक्त, नगर परिषद, सवाईमाधोपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो