scriptवापस लिया जाए कंपनी बनाने का प्रस्ताव | Offer to be withdrawn company | Patrika News

वापस लिया जाए कंपनी बनाने का प्रस्ताव

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 18, 2019 12:13:15 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन के आह्वान पर केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मनाए जा रहे चेतावनी सप्ताह के तहत मंगलवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रेल पथ निरीक्षक उत्तर के कार्यालय में द्वार सभा की।

वापस लिया जाए कंपनी बनाने का प्रस्ताव

वापस लिया जाए कंपनी बनाने का प्रस्ताव

गंगापुरसिटी . ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन के आह्वान पर केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मनाए जा रहे चेतावनी सप्ताह के तहत मंगलवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रेल पथ निरीक्षक उत्तर के कार्यालय में द्वार सभा की।

यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना में केन्द्र सरकार के इशारे पर इंडियन रेलवे रोलिंग स्टॉक कंपनी बनाने का प्रस्ताव लिया है। इस कंपनी के तहत रेलवे की सभी उत्पादन इकाइयों को निगम बनाकर शामिल किया जाएगा। इसके पीछे सरकार की मंशा केवल रेल उद्योग को निजी हाथों में सौंपने की है। ऐसे में इंडियन रेलवे रोलिंग स्टॉक कंपनी बनाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाए।
सभा में इंजीनियरिंग विभाग के ट्रेक मैन एवं अन्य दूसरे कर्मचारियों की पदोन्नति अवसर बढ़ाने के लिए सामान्य विभागीय परीक्षा के तहत रिक्तियों को ओपन टू ऑल के माध्यम से भरने, लारजेस के माध्यम से कर्मचारियों के बच्चों को रेलवे में नियुक्ति सुनिश्चित करने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग रखी। लोको शाखा अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने गैंग मेनों को आवास सुविधा देने की मांग रखी। कैरीज शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृति का भय दिखाया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। इस दौरान केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर शरीफ मोहम्मद, रोडनी फ्रेंकलीन, दामोदर शर्मा, विनोद कुमार, अमर सिंह गुर्जर, आदिल खान, रघुराज सिंह, विकास चतुर्वेदी, देवेंद्र गुर्जर, ललिता धाकड़, विष्णु शर्मा, दशरथ सिंह, राजेश माली, जय सिंह, श्रीनारायण मीणा एवं असलम आदि उपस्थित थे।

विरोध-प्रदर्शन आज
बुधवार को अवध एक्सप्रेस पर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही लॉबी के समक्ष कर्मचारियों की आमसभा होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो