scriptOld candidates will face each other for the fourth time in Gangapur | गंगापुर में चौथी बार आमने-सामने होंगे पुराने उम्मीदवार | Patrika News

गंगापुर में चौथी बार आमने-सामने होंगे पुराने उम्मीदवार

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 02, 2023 07:09:56 pm

Submitted by:

Subhash Mishra

-भाजपा ने चौथी बार मानसिंह गुर्जर को बनाया प्रत्याशी

गंगापुर में चौथी बार आमने-सामने होंगे पुराने उम्मीदवार
गंगापुरसिटीण् भाजपा से टिकट की घोषणा के बाद जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करते मानसिंह गुर्जर।
गंगापुरसिटी.गंगापुरसिटी में पुराने उम्मीदवार चौथी बार आमने.सामने होंगे। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को टिकट थमा कर चौथी बार भरोसा जताया है। जबकि दूसरी ओर रामकेश मीना भी लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं। हालांकि वे एक बार बसपाए एक बार निर्दलीय और अब दूसरी बार कांग्रेस से प्रत्याशी हैं। लेकिन हमेशा से ही दोनों में कड़ा मुकाबला रहा है। पिछली बार भी इन दोनों प्रत्याशियों में ही मुकाबला हुआ था। मानसिंह गुर्जर गंगापुरसिटी से भाजपा के टिकट पर वर्ष 2008 से चुनाव लड़ रहे हैं। पहली बार हार का मुंह देखने के बाद पार्टी ने वर्ष 2013 में उम्मीदवार बनाया और विधायक बने। वहीं वर्ष 2018 में फिर पराजय हुईए लेकिन इस बार फिर से भाजपा ने उन पर ही भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। हालांकि टिकट की दौड़ में सामाजिक कार्यकर्ता सीएल सैनीए पूर्व सभापति संगीता बोहरा का नाम भी प्रमुखता से चल रहा था। लेकिन ऐनवक्त पर मानसिंह गुर्जर को टिकट थमा दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.