सवाई माधोपुर

रेलवे स्टेशन पर स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

325 ग्राम स्मैक की जप्त

सवाई माधोपुरAug 15, 2022 / 10:55 am

Subhash Mishra

रेलवे स्टेशन पर स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर. जीआरपी ने रविवार रात को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पार्सल कॉर्यालय के पास से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है और 325 ग्राम स्मैक को जप्त किया है। जीआरपी थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि रविवार रात को सीआईडी सीबी की ओर से फोन पर सूचना मिली थी कि बांद्रा -हरिद्वार टे्रन(19019) में मादक पदार्थ के आने की संभावना है। ऐसे में जीआरपी द्वारा प्लेटफार्म में गश्त में इजाफा किया गा। टे्रन के सवाईमाधोपुर पहुंचने पर जब टे्रन व प्लेटफार्म की जांच की गई तो प्लेटफार्म एक पर पार्सल कार्यालय के पास एक व्यक्ति जिसके हाथ में स्लेटी रंग का एक पिठ्ठू बैग था उसे तीन लोगों ने घेर रखा था। जब जीआरपी ने तीनों लोगों उसके उनका परिचय पूछा तो तीनों ने अपने आप को सीआईडी सीबी का सदस्य होना बताया और संबंधित व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने की आशंका जाहिर की। इसके बाद जीआरपी ने बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग के पीछे वाली बड़ी चैन को जब खोला गया तो बैग में एक अंगोछा मिला जो धागे से बंद था। जब घागा हटाकर अंगोछे को खोला गया तो उसमें एक पॉलीथीन मेें भूरे रंग का पदार्थ मिला। जब इस पदार्थ को सूंघा गया तो यह स्मैक निकली। इसके बाद आरोपी मलुआ मीणा निवासी करौली को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के बैग में जांच के दौरान एक आधार कार्ड भी मिला है। इस संबंध में जीआरपी की ओर से नारकोटिस विभाग को भी सूचना दे दी गई है।
पूछताछ में नहीं दे पाया संतोषप्रद जवाब
जब जीआरपी ने प्लेटफार्म पर पार्सल ऑफिस के पास युवक को तीन जनों द्वारा रोके जाने का कारण पूछा तो तीनों व्यक्तियों ने खुद को सीआईडी सीबी जयपुर से बताया। इसके बाद जीआरपी ने तीनों व्यक्तियों के सामान की जांच की तो सामान में कोई संदेहप्रद वस्तु नहीं मिली। इसके बाद संबंधित युवकसे उसके बारे में पूछा तो उसने अपना नाम मलुआ मीणा बताया औरभगवानी मण्डी से हिण्डौन सिटी तक यात्रा करना बताया जब बैग के बारे में पूछताछ की गई तो युवक संतोषप्रद जवाब नहीं इदे सका। इसके बाद जीआरपी ने बैग की तलाशी ली।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.