scriptविधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे संगठन,नहीं बह रही बूथों पर बदलाव की बयार | Organizations engaged in preparation for assembly elections | Patrika News

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे संगठन,नहीं बह रही बूथों पर बदलाव की बयार

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 03, 2018 07:23:36 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

www.patrika.com/rajasthan-news

sawaimadhopur

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे संगठन अब बूथ स्तर को मजबूत करने में जुट गए हैं। संगठन स्तर पर कमजोर बूथों को तय कर उन पर विशेष निगरानी कर बैठकें की जा रही है। कमेटी बनाकर बूथ को मजबूत किया जा रहा है। संगठनों का दावा है कि इस बार बूथों पर बढ़त ली जाएगी। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार सवाईमाधोपुर जिले में इन स्थितियों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।

घर-घर ले रहे बैठक
संगठनों की ओर से बनाई गई कमेटियां घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। इस दौरान लोगों के अटके हुए कामों की भी सुनवाई शुरू हो गई है।

नेताओं की सक्रियता कम
भले ही बूथों पर बढ़त का दावा कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के बड़े नेताओं की बूथ स्तर पर सक्रियता कम ही रही है। यह जिला व उपखण्ड व मण्डल स्तर पर ही बैठकें लेकर काम चला रहे हैं। जबकि कमजोर बूथों पर इसकी भागीदारी कम हो रही है।

यह है बूथवार स्थिति
सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांगे्रस के प्रत्याशियों ने हर बूथ में बढ़त हासिल की थी। इसमें से बूथ 117 बंधा पर सर्वाधिक बढ़त ली। इसमें कांग्रेस के अलाउद्दीन आजाद को 758 व बीजेपी के जसकौर मीणा को मात्र 24 मत मिले। 2013 में इसी बूथ पर कांग्रेस को मात्र 11 व बीजेपी को 7 मत मिले। इसी प्रकार 2008 में बूथ 142 रावल पर बीजेपी ने बढ़त ली थी।
इसमें बीजेपी ने 456 व कांग्रेस को 184 मत मिले। 2013 में यहां कांग्रेस ने बढ़त ले ली। यहां कांग्रेस 509 व बीजेपी को 169 मत मिले। वर्ष 2013 की बात की जाए तो बीजेपी ने बूथ 193 जटवाड़ा खुर्द पर 1004 मत प्राप्त किए, यहां कांग्रेस को मात्र 37 ही मत मिले। इधर कांग्रेस बूथ 131 कुण्डेरा पर 989 मत प्राप्त कर आगे रही। यहां बीजेपी को 64 ही मत मिले।

ऐसे ही गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र में 2008 के चुनाव में बूथ 104 गंगापुरसिटी कोली पाड़ा पर कांग्रेस ने 641 मत प्राप्त किए। बीजेपी ने 77 मत प्राप्त किए थे। 2013 में इस बूथ पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया। इसमें बीजेपी ने 348 व कांग्रेस ने 129 ही मत प्राप्त किए।
वहीं बीजेपी ने 2008 में बूथ 156 बंदरपुरा खानपुर बड़ौदा पर सर्वाधिक 654 मत प्राप्त किए। कांग्रेस ने यहां 14 ही मत प्राप्त किए थे। इस बूथ पर 2013 में भी बीजेपी ही आगे रही। हालांकि यहां मत पहले की तुलना में घटे है और कांग्रेस ने बढ़त ली है। इसमें बीजेपी ने 194 व कांग्रेस ने 55 मत लिए। 2013 में कांग्रेस ने बूथ 160 टोकसी पर 767 व बीजेपी ने बूथ 169 छाबा की बगीची पर 958 मत प्राप्त किए।

बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 2008 में कांग्रेस ने बूथ 86 हिन्दुपुरा पर सर्वाधिक 678 मत प्राप्त किए। बीजेपी को 58 मत मिले। 2013 में इस बूथ पर कमोबेश यही स्थिति रही। इसमें कांग्रेस को 355 व बीजेपी को 72 मत मिले। इधर बीजेपी ने 2008 में बूथ 38 जस्टाना पर सर्वाधिक 424 मत प्राप्त किए। इसमें कांग्रेस 28 ही मत मिले। 2013 में इस बूथ पर बीजेपी आगे रही। इसमें बीजेपी को 333 व कांग्रेस को 100 ही मत मिल सके। 2013 के चुनाव में बीजेपी ने बूथ 42 सुंदरपुर पर 776 व कांग्रेस ने बूथ 25 मोरन पर 741 मत लिए।
खण्डार विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां 2008 में बूथ 127 फलौदी पर कांग्रेस ने 758 व बीजेपी को 104 मत मिले। इस बूथ पर 2013 में कांग्रेस को 575 व बीजेपी को 102 मत मिले। बीजेपी ने 2008 में बूथ 12 ईसरदा पर 620 मत प्राप्त किए। कांग्रेस ने 63 मत लिए। वर्ष 2013 में कांग्रेस ने इस बूथ पर कब्जा जमा लिया। इसमें कांग्रेस को 249 व बीजेपी को 245 मत मिले। वर्ष 2013 में कांग्रेस ने बूथ 133 टोडरा पर सर्वाधिक 629 व बीजेपी ने बूथ 130 टोडरा पर 830 मत लिए।
– शिवचरण बैरवा, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, सवाईमाधोपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो