scriptओवरलोड वाहनों पर नहीं लगा अंकुश | Overloaded vehicles do not interrupt | Patrika News

ओवरलोड वाहनों पर नहीं लगा अंकुश

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 21, 2018 03:04:28 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

वाहनों पर नहीं लगा अंकुश

ओवरलोड वाहनों पर नहीं लगा अंकुश

खण्डार /नायपुर. उपखण्ड क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है, लेकिन पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कस्बे में यातायात के साधन कहीं भी खड़े हो जाते हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो पुलिस के सामने से बेखौफ सड़क पर ओवरलोड वाहन निकलते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।

नियमों की उड़ रही धज्जियां
सड़कों पर चलने वाले यातायात वाहनों में यात्रियों के साथ सामान भी भरा जा रहा है। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठा कर जोखिम भरी यात्रा करवा रहे हैं। बसों की छतों तक सवारियों को बैठाया जा रहा है।
&समय समय पर पुलिस ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर रही हैै। ओवरलोड वाहनों की अनदेखी नहीं की जाती है।
रोहित चावला, थानाधिकारी थाना खण्डार

बौंली के मोहसिन अहमद टीवी सीरियल में आएंगे नजर
बौंली. कस्बे के युवा कलाकार मोहसिन अहमद को एक निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक उड़ान में सहनायक का किरदार मिला है। मोहसिन अभिनय के शौकिन रहे है। उनका अभिनय देखकर कास्टिंग डायरेक्टर ने उनका ट्रायल लिया। फिर उन्हें उडान सीरियल में सह नायक की भूमिका सौंपी। मोहसिन ने कहा कि बड़े पर्दे पर आकर अच्छा कलाकार बनने और अपने परिवार व बौंली सवाईमाधोपुर का नाम रोशन करने की इच्छा उनके मन में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो