scriptvideo पाक आंतकवादी ढेर पर मनाई खुशियां | paak aantakavaadee dher par manaee khushiyaan | Patrika News

video पाक आंतकवादी ढेर पर मनाई खुशियां

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 26, 2019 08:07:13 pm

Submitted by:

Subhash

क आंतकवादी ढेर पर मनाई खुशियां

patrika

हम्मीर सर्किल पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाते एबीवीपी कार्यकर्ता व शहरवासी।


सवाईमाधोपुर. गत दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने आखिरकार ले ही लिया है। सुबह भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा(एलओसी) पार कर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार वायुसेना के विमान ने आतंकी कैमप पर एक हजार किलोग्राम के बम गिराए। इसमें करीब दो सौ से तीन सौ आतंकी ढेर हो गए।
इधर, पाकिस्तान में आतंकी ढेर होने के बाद जिलेभर में विभिन्न संगठनों व शहर वासियों ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
बजरिया में जामा मजिस्द के पास पटाखे चलाकर व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। वहीं हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सुबह पाकिस्तान आंतकियों की ढेर की सूचना मिलते ही लोगों में खुशी छा गई। सभी लोगों ने वायुसेना का साहसी फैसला बताया। दिनभर फेसबुक, वॉटसअप व सोशल मीडिया के जरिए लोगों को एक-दूसरे को बधाई दी। बजरिया निवासी सुधीर शर्मा, हरिश कप्तान व रवि विजय ने कहा कि भारतीय वायुसेवना ने पाकिस्तान से पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है।
हम्मीर सर्किल पर की आतिशबाजी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता सहित सर्व समाज के लोगो ने हम्मीर सर्किल पर जमकर आतिशबाजी की। हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारे लगाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस दौरान लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी जमकर नारे लगाए। सेना की ओर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान एबीवीपी के रामावतार पाठक, नीरज जैमन, छात्रसंघ दिनेश चंद मीणा, उपाध्यक्ष अजय जैलिया महासचिव राघवेन्द्र, हेमंतसिंह राजावत, जयसिंह भारद्वाज, दिलीपसिंह खिजूरी, पार्षद अल्का शर्मा, आशा शर्मा, प्रणव गौतम, हरिओम गर्ग आदि मौजूद थे। इसी प्रकार भारतीय मजदूर संघ ने भी जिला मंत्री ललितकिशोर गुप्ता, पाक आतंकियों को ढेर करने पर खुशियां मनाई। इसी प्रकार सामान्य चिकित्सालय के पास परमहंस योगाश्रम में लोगों ने पाक आतंकी ढेर होने की आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। इस दौरान समिति कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, अध्यक्ष रविशंकर सैनी, विष्णु सैनी आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो