scriptपंचायत चुनाव की तस्वीर साफ, सरपंच के लिए 318 प्रत्याशी मैदान में | Panchayat elections picture clear, 318 candidates in the fray for sarp | Patrika News

पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ, सरपंच के लिए 318 प्रत्याशी मैदान में

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 21, 2020 07:45:37 pm

Submitted by:

rakesh verma

पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ, सरपंच के लिए 318 प्रत्याशी मैदान में38 ग्राम पंचायतों में सरंपच के लिए चुनाववार्डपंच के लिए भी 578 प्रत्याशी अजमा रहे भाग्यबामनवास. पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच के चुनाव में नाम वापसी के अब तस्वीर साफ हो गई है।

पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ, सरपंच के लिए 318 प्रत्याशी मैदान में

पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ, सरपंच के लिए 318 प्रत्याशी मैदान में

पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ, सरपंच के लिए 318 प्रत्याशी मैदान में
38 ग्राम पंचायतों में सरंपच के लिए चुनाव
वार्डपंच के लिए भी 578 प्रत्याशी अजमा रहे भाग्य
बामनवास. पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच के चुनाव में नाम वापसी के अब तस्वीर साफ हो गई है। अब 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 318 तथा वार्डपंचों के लिए 578 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इससे पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नामांकन जांच एवं नाम वापिसी का कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें करीब 225 जनों द्वारा नामांकन वापिस ले लिए गए तथा कुल पांच जनों के नामांकन जांच के दौरान खारिज हो गए।
निर्वाचन अधिकारी बीएन मीना के अनुसार सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत अमावरा में 6, बाढ मोहनपुर में 8, बैराड़ा में 12, बरनाला में 9, बाटोदा में 8, भिनोरा में 2, बिछौछ में 9, बिचपुरी में 7, बिंजारी में 9, चांदनहोली में 8, डाबर में 6, डूंगरपट्टी में 2, डूंगरवाड़ा में 9, गंडाल में 4, गोठ में 10, गुडला में 6, गुर्जर बड़ौदा में 4, जाहिरा में 3, जीवद में 7, ककराला में 13, खेड़ली में 3, कोहली प्रेमपुरा में 7, कोयला में 10, लिवाली में 16, मीना कोलेता में 4, मोरपा में 12, नारोली चौड़ में 15, फुलवाड़ा में 18, पिपलाई में 7, रानीला में 15, रिवाली में 11, सांचोली में 9, शफीपुरा में 11, सीतौड़ में 12, सुकार में 11, सुमेल में 4, सूंदरी में 4 एवं नवगठित टूंडीला ग्राम पंचायत में 7 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए भाग्य अजमाने को चुनाव मैदान में हैं।
भिनोरा-डूंगरपट्टी में दो-दो, फुलवाड़ा में सर्वाधिक 18
सरपंच पद के लिए सर्वाधिक 18 प्रत्याशी ग्राम पंचायत फुलवाड़ा से अपना भाग्य अजमा रहे हैं। वहीं डूंगरपट्टी एवं भिनोरा से सबसे कम केवल दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल 38 में से 13 ग्राम पंचायतों में 10 या इससे अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो