पंचायत समिति प्रधान ने प्रधान कक्ष पर लगा ताला तोड़ा,ताला टूटा, पर उपप्रधान का इस्तीफा
पंचायत समिति प्रधान ने प्रधान कक्ष पर लगा ताला तोड़ा,ताला टूटा, पर उपप्रधान का इस्तीफा

नाराज उपप्रधान ने प्रधान कक्ष के अंदर चस्पा किया इस्तीफा पत्र...
गत दिनों उपप्रधान ने पंचायतों में बजट आवंटन में मनमर्जी को लेकर कक्ष पर जड़ा था ताला
सवाईमाधोपुर. पंचायत समिति सवाईमाधोपुर कार्यालय स्थित प्रधान कक्ष पर पिछले चार दिन से लटक रहे ताले को शुक्रवार को तोड़ दिया गया।
प्रधान सूरजमल बैरवा ने सुबह 11 बजे पंचायत समिति सदस्य हंसराज मीना व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में ताला तोड़ा। इधर, नाराज उप प्रधान बसंतीलाल मीणा ने अपराह्न बाद लिखित में इस्तीफा प्रधान कक्ष की दीवार पर चस्पा कर दिया। गौरतलब है कि गत पांच फरवरी को पंचायतों में बजट आवंटन में मनमानी को लेकर उपप्रधान ने प्रधान कक्ष पर ताला जड़ दिया था।
इस संदर्भ में गुरुवार को प्रधान ने कलक्टर केसी वर्मा व स्थानीय विधायक दीयाकुमारी से फोन पर बात की। इसके बाद शुक्रवार सुबह दस बजे प्रधान व पंचायत समिति सदस्य पंचायत समिति परिसर में एकत्रित हुए व उपरोक्त कार्रवाई की।
ये था मामला : करमोदा पंचायत समिति सदस्य सिराज अहमद ने बताया कि पंचायत समिति की स्थाई समिति की बैठक बुलाने, अनुमोदन के पश्चात पंचायत में कार्य कराने आदि को लेकर उपप्रधान बसंतीलाल मीणा ने प्रधान कक्ष में ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले गए थे। उपप्रधान की जायज मांगों को अनदेखा कर कार्यालय से ताला हटाने की कार्रवाई की गई है। इससे कई पंचायत समिति सदस्य व सरपंच नाराज हैं।
फोन पर नहीं हुई बात तो चस्पा किया इस्तीफा
मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर नाराज हुए उपप्रधान बसंतीलाल मीना ने पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने इस्तीफे को प्रधान कक्ष के अंदर दीवार पर चस्पा कर दिया। उपप्रधान ने बताया कि इस्तीफे की सूचना को लेकर उन्होंने प्रधान के पास फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन स्वीच ऑफ कर लिया। इस पर उन्होंने पंचायत समिति प्रधान कक्ष में ही लिखित में इस्तीफे की सूचना चस्पा कर दी।
कार्यप्रणाली से असंतुष्ट
पंचायत समिति की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होने के कारण उपप्रधान पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।
बसंतीलाल मीना, उपप्रधान, पंचायत समिति
मतभेद सुलझाने की कोशिश करेंगे
उपप्रधान के इस्तीफे की सूचना मिली है। प्रधान व उपप्रधान से बात कर मतभेद सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
डॉ.सरोज बैरवा, विकास अधिकारी, सवाईमाधोपुर
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज