खेत में मिला पैंथर का मिला शव
वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम
सवाई माधोपुर
Updated: February 17, 2022 05:33:20 pm
सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर बाघ परियोजना की फलौदी रेंज के पांचोलास के पास विजयगनगर में गुरुवार को खेत में मादा पैंथर का शव मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद शव को राजबाग नाके पर लाया गया और अधिकारियों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीणा व वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. सीपी मीणा ने बताया कि पैंथर की उम्र करीब चार साल है और प्रथम दृष्ट्या पैंथर किसी अन्य पैंथर के साथ संघर्ष में हुई है। शव करीब 24 घंटे पुराना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार प्रीति मीणा, डॉ. राजीव गर्गआदि मौजूद थे। गौरतलब है कि पैंथर के शरीर के बांयी ओर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा जीभ व मुंह पर भी चोट के निशान थे।
वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन
पैंथर के शव को कब्जे में लेने के बाद वन विभाग की टीम ने शिकार, फंदे आदि की आशंका को देखते हुए खेत व उसके आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि ऑपरेशन के दौरान वन विभाग को खेत व उसके आसपास के क्षेत्र में फंदा याकोई अन्य रसायनिक पदार्थ नहीं मिला। एक साल में करीब एक दर्जन पैंथर की मौत
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर में गत एक साल में करीब एक दर्जन पैंथर की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर पैंथर की मौत आपसी संघर्ष में ही हुई है। वहीं कुए में गिरने व टे्रन की चपेट में आने के कारण भी दो पैंथर की जान गई है।

खेत में मिला पैंथर का मिला शव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
