script

फोगिंग व दवा का छिड़काव कराने को लेकर लोगों कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 15, 2020 07:50:56 pm

फोगिंग व दवा का छिड़काव कराने को लेकर लोगों कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

फोगिंग व दवा का छिड़काव कराने को लेकर लोगों कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट पर कॉलोनियों में फोगिंग कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग।

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद क्षेत्र में जलभराव वाले क्षेत्रों में फोगिंग व दवा का छिड़काव कराने की मांग को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय श्रमिक संघर्ष समिति के तत्वावधान में कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सीमेंट फैक्ट्री सहित विभिन्न कॉलोनियों में कीचड़ व गंदगी से परेशान लोगों ने रोष बना है। प्रदर्शन के बाद लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि नगरपरिषद क्षेत्र में लगभग सभी कॉलोनियों में बारिश के बाद बुरे हाल है। जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छरों से बीमारियों फैलने का अंदेशा बना है। सीमेंट फैक्ट्री के लोगों ने बताया कि कॉलोनियों में सफाई नहीं हो रही है। नालों में कीचड़ जमा है और घरों के आसपास भी गंदगी फैली है। बदबू के मारे परेशानी होती है। इससे पहले करीब एक दर्जन से अधिक लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और मांगों को लेकर मुख्य गेट के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि आगामी दिनों में यदि कॉलोनियों में सफाई व फोगिंग कार्य नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संजयसिंह सिकरवार, वीरेन्द्र भाया, रामजीलाल हरिजन, रामजीलाल योगी, रणवीर, घनश्याम, विजय वशिष्ठ, हरेन्द्र कौशिक आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो