scriptलोगों ने तैयार किया जन एजेन्डा | People Prepared by Jan Agenda | Patrika News

लोगों ने तैयार किया जन एजेन्डा

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 17, 2018 05:38:53 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी. विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताएं स्थानीय लोगों से बेहतर कोई दूसरा नहीं जान सकता है। इसी सोच के साथ पत्रिका की ओर से २०१८-२३ के लिए जन एजेन्डा तैयार करने के लिए रविवार को पंचायत समिति सभागार में चेंजमेकर्स व वॉलीटियर्स ने मंथन किया। समन्वयक सेवानिवृत प्रधानाचार्य महेन्द्र शर्मा की निर्देशन में आयोजित बैठक में लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए बेबाक राय और सुझाव रखे।

gangapurcity news

लोगों ने तैयार किया जन एजेन्डा

गंगापुरसिटी. विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताएं स्थानीय लोगों से बेहतर कोई दूसरा नहीं जान सकता है। इसी सोच के साथ पत्रिका की ओर से २०१८-२३ के लिए जन एजेन्डा तैयार करने के लिए रविवार को पंचायत समिति सभागार में चेंजमेकर्स व वॉलीटियर्स ने मंथन किया। समन्वयक सेवानिवृत प्रधानाचार्य महेन्द्र शर्मा की निर्देशन में आयोजित बैठक में लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए बेबाक राय और सुझाव रखे।
डॉ. अनुज शर्मा ने कहा कि चुनाव लडऩे वाला प्रत्याशी पढ़ा लिखा और बेदाग होना चाहिए। एडवोकेट अनिल दुबे ने यातायात में सुधार, सडक़ों का निर्माण व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को महत्वपूर्ण मुद्दा बताया। प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने कृषि आधारित उद्योग के क्षेत्र में विकास की आवश्यकता जताई। उन्होंने तकनीकि व नर्सेज प्रशिक्षण संस्थान खोलने पर जोर दिया। विजय गोयल ने सरकारी रोडवेज बस स्टैण्ड व राजकीय कन्या महाविद्यालय को एजेन्डा में शामिल करने का सुझाव दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गोयल ने कहा कि क्षेत्र में तेल मिल सहित बड़े उद्योग स्थापित किए जाए ताकि कृषि जिंसों का स्थानीय स्तर पर कारोबार बढ़े।
देवेश पीतलिया ने कहा कि उम्मीदवार में ऐसी क्षमता होनी चाहिए कि वह योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करा सके। भौतिक संसाधनों पर भी जोर दिया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने कहा कि रेलवे कॉलोनी ना नगर परिषद क्षेत्र में शामिल है और ना ही ग्राम पंचायत में। व्यापारियों के लिए लोडिंग व अन लोडिंग के लिए अलग से यार्ड बनना चाहिए। रेलवे की बेकार पड़ी भूमियों को विकास कार्य में उपयोग किया जाना चाहिए। पंकज गुप्ता ने कहा कि पशुपालकों को सम्बल प्रदान करने के लिए डेयरी का विकास किया जाना चाहिए। उम्मीदवार शिक्षित व क्रियान्वयन कराने में सक्षम हो।
युवा विकल्प ने सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा व संसाधन विकास को अहम मुद्दा बताया। विमला मीना ने वार्ड स्तर से विकास तय हो। पांचना बांध से सिंचाई के लिए पानी मिले। कन्या महाविद्यालय खुले और गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था पर जोर दिया। अखिलेश मीना ने कोचिंग की फीस कम कराने, अस्पताल में ट्रोमा सेन्टर की आवश्यकता व स्वच्छता को प्रमुख मुद्दा बताया। समन्वयक महेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो