scriptविद्यार्थियों का खेलों से शारीरिक विकास संभव | Physical development from pupils' games is possible | Patrika News

विद्यार्थियों का खेलों से शारीरिक विकास संभव

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 07, 2018 01:21:08 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

दौरान उपस्थित खिलाड़ी।

कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उद्घाटन के दौरान उपस्थित खिलाड़ी।

बहरावण्डा खुर्द. 63वीं जिला स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता वर्ग छात्र 17 व 19 का उद्घाटन राउमावि मेईकलां में गुरुवार को खंडार प्रधान मनोरमा शुक्ला ने किया। प्रधान ने विद्यालय की चारदीवारी निर्माण कराने की घोषणा की। बहरावण्डा खुर्द बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अलका शर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। मेईकलां विद्यालय की संस्था प्रधान सरिता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान रामकिशन चौधरी, सीताराम चौधरी, रमेश गोस्वामी, राधारमण वैष्णव सहित कई मौजूद थे।

प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
सवाईमाधोपुर. राउप्रावि आवण्ड में गुरु वार को संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसमें लहसोड़ा, रामपुरा, चितारा ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता का उद्घाटन लहसोड़ा सरपंच ने किया। सवाईगंज, अजीतपुरा, लक्ष्मीपुरा, मोजीपुरा, खिरकड़ी, सेंवतीकला, धीरोली, आघेर, डागेरवाड़ा व आकोदिया की टीमों ने भाग लिया। अध्यक्षता चन्द्रमोहन गुर्जर ने की। इस दौरान महावीर प्रसाद सोनी आदि मौजूद थे।

खिरनी ने मारी बाजी
खिरनी. कस्बे के राउमावि में 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं की 63 वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरपंच कमला मीणा ने किया। विशिष्ट अतिथि उप प्रधान संतोष गुर्जर व उपसरपंच निशात अली थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रेमलता शर्मा ने की। प्रतियोगिता पर्यवेक्षक प्रभुलाल ने बताया कि 17 वर्ष आयु में 8 टीम एवं 19 वर्ष आयु में 4 टीम भाग ले रही है। पहले ही दिन हुए मुकाबले में 19 वर्षीय सरस्वती विद्या मंदिर खिरनी की टीम विजेता रही। 17 वर्षीय में राबामावि ईसरदा विजेता रही। कस्बे के निकट राउमावि हरसोता गांव में 63वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि रूपसिंह डोई चेयरमैन केशव ग्रुप थे। अध्यक्षता जमुनालाल मीणा सरपंच बड़ागांव सरवर ने की। विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह राजावत व कालूराम मीणा शाखा प्रबंधक खिरनी थे। पर्यवेक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जिले की 30 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। पहले दिन हुए मैच में उमा बहनोई व उच्च माध्यमिक दिवाड़ा के बीच रोमांचक मैच हुआ। इसमें दिवाड़ा जीती।

ट्रेंडिंग वीडियो