scriptप्लेसमेंट कार्मिकों ने किया काम बंद | Placement personnel stopped work | Patrika News

प्लेसमेंट कार्मिकों ने किया काम बंद

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 19, 2019 10:58:36 am

Submitted by:

Rajeev

गंगपुरसिटी . जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से विभिन्न कार्यालय तथा आवासीय विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों ने पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में सोमवार से बामनवास में कार्मिकों ने काम बंद कर दिया। इससे एक तरफ जहां शिक्षा विभाग के कई कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। वहीं आवासीय विद्यालयों में भोजन बनवाने की समस्या पैदा हो गई है।

gangapurcity news

प्लेसमेंट कार्मिकों ने किया काम बंद

गंगपुरसिटी . जिले में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से विभिन्न कार्यालय तथा आवासीय विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों ने पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में सोमवार से बामनवास में कार्मिकों ने काम बंद कर दिया। इससे एक तरफ जहां शिक्षा विभाग के कई कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। वहीं आवासीय विद्यालयों में भोजन बनवाने की समस्या पैदा हो गई है।

हालांकि पहले दिन स्कूल प्रबंधन की ओर से अस्थाई व्यवस्था कर छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराया गया। उपतहसील मुख्यालय बरनाला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सभी प्लेसमेंट कार्मिक भी काम छोडक़र धरने पर बैठ गए। इस पर संस्था प्रधान ने उनकी उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी कराई। अधिकारियों ने उनको बकाया मानदेय का भुगतान मार्च माह के अंदर कराने का भरोसा दिलाया, लेकिन कार्मिक काम पर नहीं लौटे। ऐसे में संस्था प्रधान की ओर से अस्थाई कुक की व्यवस्था कर छात्राओं का भोजन तैयार कराया गया।
इधर प्लेसमेंट के तहत नियुक्त अन्य कार्मिक भी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। कार्मिक पवन कुमार शर्मा, विजेन्द्र गुर्जर, हंसराज आदि का आरोप है कि पांच माह से बिना मानदेय काम करने के कारण उनको आर्थिक परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में सभी कार्मिकों को काम छोड़ धरने पर बैठने का निर्णय लेना पड़ा। बकाया मानदेय मिलने पर ही वे अब काम पर लौटेंगे।

अस्थाई व्यवस्था कर भोजन तैयार कराया


प्लेसमेंट कार्मिक पूर्व में ही मुझे भी इस संबंध में लिखित में अवगत करा चुके थे, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। सोमवार को उनके काम न करने की वजह से अस्थाई कुक की व्यवस्था कर छात्राओं के लिए भोजन तैयार कराया गया।
– अनीता मीना, संस्था प्रधान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरनाला
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो