scriptसावन में धरा के श्रृृृंगार को किया पौधारोपण | Plantation done to make up the earth in Sawan | Patrika News

सावन में धरा के श्रृृृंगार को किया पौधारोपण

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 30, 2021 08:16:13 pm

Submitted by:

rakesh verma

सावन में धरा के श्रृृृंगार को किया पौधारोपण-सरकारी कार्मिकों समेत विभिन्न संगठन निभा रहे जिम्मेदारी

सावन में धरा के श्रृृृंगार को किया पौधारोपण

सावन में धरा के श्रृृृंगार को किया पौधारोपण

सावन में धरा के श्रृृृंगार को किया पौधारोपण
-सरकारी कार्मिकों समेत विभिन्न संगठन निभा रहे जिम्मेदारी
गंगापुरसिटी. सावन मास में हो रही रिमझिम बारिश के बीच शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न संगठन व सरकारी कार्मिक पौधारोपण कर धरा को हरा-भरा बनाने की मुहिम में जुटे हुए है। ताकि पर्यावरण संतुलन के साथ ही ऑक्सीजन लेवल बना है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बाढ़ कलां में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सरपंच मगन बाई के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर समाज सेवी महेश बैरवा, कनिष्ठ अभियंता अंजना, ई-मित्र संचालक मुकेश सैनी व गार्ड पिंकी राजपूत के सहयोग से विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गए। साथ ही ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण की अपील की गई।
इसी प्रकार ग्राम मालियों की चौकी में वार्ड पंच हरिमोहन कानूड़ा की प्रेरणा से किए गए पौधारोपण में गीता देवी, शान्ति देवी आदि ने सहयोग किया। साथ ही पौधों की नियमित रूप से देख भाल की जिम्मेदारी ली।
शिक्षकों ने निभाई जिम्मेदारी
यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महू कलां में कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमलेश मीणा के सानिध्य में विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्मों के 25 पौधे लगाए गए। पौधारोपण में नवयुवक टीम महूकलां ने विशेष सहयोग किया। विद्यालय स्टाफ ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। इसमें शेरसिंह मीणा, राजेश मित्तल, दुर्गेश शर्मा, व रमेश चंद गुप्ता शामिल रहे। इधर, राजकीय बालिका उमावि गंगापुरसिटी में प्रधानाचार्या राजेन्द्री मीना के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। अशोक गर्ग, शीला मीना, विधावती मीना, सविता वर्मा, वेदप्रकाश गुप्ता, हरिप्रसाद चौबे, पूरणमल बैरवा व अब्दुल सलाम आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो