सवाई माधोपुर

कोई हाथ जोड़कर तो कोई पैर छूकर कर रहे वोट के लिए मनुहार

कोई हाथ जोड़कर तो कोई पैर छूकर कर रहे वोट के लिए मनुहार

सवाई माधोपुरDec 01, 2020 / 07:24 pm

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच करते रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा व अन्य।

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक इन दिनों प्रचार के लिए पूरा दमखम दिखा रहे है। सुबह से शाम तक कई गली-मोहल्लों में पहुंचकर जनसम्पर्क कर रहे है। वहीं महिला-पुरूष प्रत्याशी घरों में मतदाताओं से लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। इस दौरान मदाताओं से हाथ जोड़कर व पैर छूकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है।
मतदाताओं को रिझाने का प्रयास
जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी व उनके समर्थक भी मतदाताओं को वोट के लिए पूरी तरह से रिझा रहे है। वोटर्स को लुभाने के लिए वे घर-घर पहुंचकर वोट मांगते नजर आ रहे है। कई जगह हाथ जोड़कर तो कई जगह इज्जत की दुहाई देकर वोट की अपील की जा रही है। ऐसे में प्रत्याशी व उनके समर्थक भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है।
नामांकन पत्रों की हुई जांच
नामांकन पत्र दाखिले के बाद मंगलवार से जिला कलक्ट्रेट परिसर में रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच हुर्ई। ऐसे में सुबह दस बजे से लेकर देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। अब इसके बाद तीन दिसम्बर तक नाम वापसी रहेगी। नाम वापसी के बाद ही फाइनल प्रत्याशियों की तस्वीर सामने आएगी।
प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क
इन दिनों भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रत्याशी प्रचार में पूरी ताकत झौंक रहे है। वार्ड नं 44 की प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जनसंपर्क किया। वहीं अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ मुकेश शर्मा, मनीष जैन, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.