सवाई माधोपुर

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की ली शपथ

गंगापुरसिटी . राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व उपस्थित अतिथियों ने प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली।

सवाई माधोपुरJan 27, 2020 / 08:29 pm

Rajeev

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की ली शपथ

गंगापुरसिटी . राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व उपस्थित अतिथियों ने प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली।

इस दौरान विद्यार्थी, अभिभावक, अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों ने पत्रिका के अभियान से जुड़ते हुए अपने विद्यालय, गली-मोहल्ले, गांव, शहर, जिला, प्रदेश एवं देश को स्वच्छ बनाए रखने, स्वच्छता के लिए समय देने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं दूसरों को भी प्लास्टिक का उपयोग करने से रोकने व स्वच्छता के लिए जागरूक करने की शपथ ली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता विष्णु कुमार शर्मा, भगवती गल्र्स कॉलेज, भगवती गल्र्स स्कूल, भगवती टीटी कॉलेज, बीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, भगवती सीनियर सैकंडरी स्कूल में निदेशक डॉ. अनुज शर्मा, माध्यमिक मातेश्वरी विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक सतीशचंद शर्मा, राप्रावि बेनीपुर में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, राउमावि महूकलां में कमलेश चंद मीना, गुलकंदी देवी आदर्श विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य जयसिंह लोधा, जगदम्बा शिक्षा निकेतन में प्रधानाध्यापक राजेश खटाना ने शपथ दिलाई।
इसी प्रकार डी.एस. पब्लिक स्कूल में निदेशक देवांग पाठक, आईकॉन पब्लिक स्कूल में संस्था प्रधान विष्णु शर्मा, ओम शिवम स्कूल में सीताराम गुर्जर एवं राउप्रावि सपेरा बस्ती में प्रधानाध्यापिका कल्पना जैन, ग्लोबल एग्रीकल्चर सीनियर सैकंडरी स्कूल में ममता शर्मा, उप्रावि नंबर 3 में पीटीआई एवं श्रीराउमावि में राजेश दुबे ने शपथ दिलाई।

वजीरपुर . पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गणतंत्र दिवस पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर गांव व क्षेत्र को स्वच्छ तथा देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने मे सहयोग करने की शपथ एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीणा ने दिलाई। संस्था प्रधान मुकेशचंद्र मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वजीरपुर थाने में थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह चौधरी ने, बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्य सीमा मीणा ने शपथ दिलाते हुए अभियान की सराहना की।

तलावड़ा . राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गणतंत्र दिवस के मौके पर कस्बे में करीब ३ हजार लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। राजकीय बालिका विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक, जय गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं जीनियस एज्युकेशन सैकंडरी स्कूल में विद्यार्थियों, स्टाफ सहित उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने अपने घर, गली, मोहल्ला, विद्यालय , उपखंड व देश को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ ली।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.