scriptपौधे रोपकर दिलाई संरक्षण की शपथ | Plow Plow Pledge | Patrika News

पौधे रोपकर दिलाई संरक्षण की शपथ

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 14, 2019 02:16:47 pm

Submitted by:

rakesh verma

पौधे रोपकर दिलाई संरक्षण की शपथ

पौधे रोपकर दिलाई संरक्षण की शपथ

पौधे रोपकर दिलाई संरक्षण की शपथ

सवाईमाधोपुर. राउमावि रवांजना चौड़ में शनिवार को हरित राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य कल्लूराम मीना ने बताया कि परिसर में 11 पौधे लगाए गए। वहीं स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में सरपंच कमलेश मीना, पंचायत सहायक रामअवतार बैरवा, ग्रामीण हंसराज मीना, पौधारोपण प्रभारी अशोकुमार टटवाल, व्याख्याता शिवजीलाल बैरवा सहित विद्यार्थी मौजूद थे। इसी प्रकार राजकीय आदर्श उमावि खण्डेवला में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य मोहनसिंह चंदेल व स्टॉफ सदस्यों ने छायादार व फूलों के पौधे लगाए। विद्यार्थियों व स्टॉफ के सहयोग से गड्ढे खोदे गए। इसके बाद परिसर में तीन सौ पौधे रोपे गए। इस अवसर पर राउप्रावि सोनकच्छ में 50, फरिया 40, कटार 40 व राप्रावि गोपालपुरा ने 20 पौधे लगाए। इसके बाद पौधों की सुरक्षा की शपथ ली। इसके बाद विद्यालय में बालसभा हुई। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आने को कहा।इधर, वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत ईको क्लब राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर-खिलचीपुर में पौधारोपण किया गया। ईको क्लब प्रभारी जुगराज बैरवा एवं स्काउट्स, छात्र-छात्राओं ने नीम, बादाम, गुलमोहर, शहतूत, कनेर, पीपल आदि पौधे लगाए। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद मीना प्रधानाचार्य रविन्द्र चर्वदा, प्रधानाध्यापक राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर मधु मीना, मदनमोहन मित्तल, नरेश कोली, गिरिराज स्वर्णकार, विनोद बंसल, दीपिका, बृजलाल मीना, ममता मीना, गिरधारी द्विवेदी, मनोज बैरवा, हरिप्रसाद चक्रधारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान लगाए गए पौधों पर ट्री-गार्ड लगाने तथा सभी विद्यार्थियों को इन्हें सुरक्षित एवं संवर्धन करने की जिम्मेदारी सौंपी।

चौथ का बरवाड़ा परिक्षेत्र के रामावि कावड़ में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधे रोपित किए गए। वन विभाग के तत्वावधान में मनाए जा रहे वन महोत्सव के तहत शनिवार को वनाधिकारियों ने रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की फलौदी रेंज में पौधारोपण किया। रणथम्भौर बाघ परियोजना के एसीएफ संदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान फलौदी स्थित रेंज कार्यालय परिसर में पचास व बालास चौकी क्षेत्र में पचास पौधे रोपित किए गए साथ ही वन कर्मियों को पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान रेंजर ओमप्रकाश, एसीएफ संदीप कुमार, अरविंद झा आदि वन अधिकारी व वनकर्मी मौजूद थे।

भगवतगढ़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमून कलां में शनिवार को पौधारोपण अभियान के तहत बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों ने पौधारोपण किया। स्कूल के स्काउट गाइड एवं पौधारोपण प्रभारी संजय गौतम ने बताया कि विद्यालय परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर करीब दो दर्जन पौधे रोपे गए। व्याख्याता वेदप्रकाश एवं वरिष्ठ अध्यापक रामप्रसाद ने बच्चों को पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा करने का संकल्प कराया। इस दौरान संजय गुप्ता, करुणावती शर्मा, रेखा मीना, कैलाश खंगार, एकता शर्मा, मानवता यादव, मनोरमा नगर, रामावतार मीना, लक्ष्मीनारायण बैरवा, इंद्रा शर्मा, निर्मल मीना, अरविंद जैन, कमलेश शर्मा व रामराज मीना आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय सिनोली में शनिवार को बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक बाबूलाल बैरवा ने बताया कि स्कूल परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों पर दो दर्जन से अधिक पौधे रोपे गए। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष कैलाशचंद मीना, रामकिशन, बाबूलाल, रामसिंह, अध्यापक कासिम अली व रेखा कंवर आदि उपस्थित थे।इधर, कस्बे के शिवाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों को शनिवार को पर्यावरण की जानकारी देने के लिए शिवकुंड के पास स्थित सामाजिक वानिकी नर्सरी का भ्रमण कराया गया। स्कूल के संचालक मुरारीलाल खांडल ने बताया कि शनिवार को सुबह बच्चों को नर्सरी भ्रमण के दौरान नर्सरी के कार्मिक रामबाबू शर्मा ने नर्सरी में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के पौधों की जानकारी दी। छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के कुलदीप शर्मा व विजय सिंह आदि मौजूद थे।

शिवाड़. ग्राम पंचायत के कंवरपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक राकेश बैरवा, रमेशचन्द योगी व छात्र-छात्राओं के अलावा आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता मीरा देवी, आशा व ललिता शर्मा ने भी पौधारोपण किया।

बौंली. तालुका विविध सेवा समिति एवं वन विभाग रेंज बौंली के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को न्यायालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। रेेंजर दशरथ सिंह एवं तालुका विधिक सेवा समिति बौंली के सचिव गजेंद्र जैन ने बताया कि न्यायालय परिसर में विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट योगेश चंद्र यादव वन विभाग की टीम एवं न्यायालय के कर्मचारियों ने लगभग 25 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए।

कुण्डेरा. रणथम्भौर परिक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाडली में वन और वन्य जीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई। प्रधानाध्यापक अशोक भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को जल, जंगल एवं वन्यजीवों को बचाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय मैदान में पौधारोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित हीरालाल मीणा, कालूराम मीणा मौजूद थे।

खंडार. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से पूर्व तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार तापस सोनी के द्वारा न्यायालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। उप जिला कलक्टर खंडार रतनलाल अटल आदि थे।।

पीपलदा. ग्राम पंचायत मुख्यालय पीपलदा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र सहित कई विद्यालयों में शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान करीब एक सौ पौधे लगाए गए। राउमावि के अध्यापक सीताराम सिंहल ने बताया कि अध्यक्षता मु्केश मीना संरपच ने की। इसके बाद राजीव गांधी सेवा केन्द्र राउमावि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संस्कृत विद्यालय सहित कई जगह पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर ईदरीश अली, नरेश अध्यापक सहित विद्यार्थी मौजूद थे। इसीप्रकार पीपलदा क्षेत्र के कोडयाई में युवाओं ने जय जय कोडयाई सेवा समिति के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों व घरों पर पौधारोपण किया। इस दौरान युवाओं ने 321 पौधे लगाए। पौधारोपण के दौरान धारासिंह, रजनीश जातरा, सीताराम व सोनू भी थे।

खिरनी. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्माइल इंडिया फाउंडेशन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत फाउंडेशन अध्यक्ष अंजू मीणा एवं स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा की गई ।पत्रिका की ओर से पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत विद्यालय में पौधारोपण किया गया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर के चारों ओर पौधे रोपे। उनकी देखभाल की नियमित रूप जिम्मेदारी ली। इस मौके पर रजनीश मीना, दिनेश मीणा, विक्रम सिंह चौधरी व निर्मल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो