scriptVideo: गंगापुरसिटी : वजीरपुर पुलिस ने दिखाई फुर्ती देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ एक जने को पकडा | Video: Police Arrested a Man With Desh Katta And Two Bullet | Patrika News

Video: गंगापुरसिटी : वजीरपुर पुलिस ने दिखाई फुर्ती देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ एक जने को पकडा

locationसवाई माधोपुरPublished: May 18, 2018 11:35:25 am

Submitted by:

Ravi Mathur

देसी कट्टा तथा दो कारतूस बरामद, एक गिरफ्तारलूट की वारदात की फिराक में था

गंगापुरसिटी : वजीरपुर  पुलिस ने दिखाई फुर्ती देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ एक जने को पकडा

गंगापुरसिटी : वजीरपुर पुलिस ने दिखाई फुर्ती देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ एक जने को पकडा

वजीरपुर. पुलिस ने एक जने के पास से देसी कट्टा, एक खाली व एक जिन्दा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ बदमाश आए दिन हिण्डौन-गंगापुर मार्ग के कुसाय गांव के पास वाहन रोककर लूटपाट करते हैं। इसके चलते बुधवार रात नौ बजे सूचना मिली कि कुछ लोग लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कुसाय-रायपुर के बीच घूम रहे हैं।
इस पर टीम गठित कर कुसाय-रायपुर मार्ग पर घूम रहे एक जने को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी लेने पर उसके पास देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस तथा एक खाली कारतूस मिला। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित गज्जा उर्फ गजराज निवासी काला खाना है। उसके खिलाफ हिण्डौन सदर थाने में महिलाओं से छेडख़ानी तथा दुर्घटना का मुकदमा दर्ज है। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल कप्तान सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, अजीत सिंह , गौरव सिंह, मुकेश कुमार, ओमेन्द्र सिंह
आदि शामिल थेे।
बाइक की डिक्की से 98 हजार रुपए पार
पिपलाई. बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से कोई 98 हजार रुपए चुरा ले गए। पीडि़त बदन सिंह गुर्जर निवासी श्योसिंहपुरा ने बताया कि बुधवार दोपहर उसने बैंक से 98 हजार रुपए निकलवाए। ये राशि उसने बैंक बाहर खड़ी अपनी बाइक की डिक्की में रख दी। उसी समय उसके मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया। इसके चलते वह बात करने में व्यस्त हो गया। इस बीच कोई ये राशि निकालकर ले गया।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने में इस प्रकार की ये दूसरी वारदात है। पिछले महीने भी बैंक के कैश काउंटर के पास खड़े एक जने की जेब से कोई तीस हजार रुपए चुरा ले गया था। लोगों ने बताया कि जब से बैंक प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्ड हटाएं हैं तब से चोरी की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है। शाखा प्रबंधक रामसिंह मीना ने बताया कि वारदात बैंक के बाहर हुई है। इसमें उनकी कोई जिम्मेदारी
नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो