सवाई माधोपुर

परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

गंगापुरसिटी . ब्राह्मण समाज की ओर से तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विगत दिवस समाज के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य, वित्त निर्माण समिति तथा युवा व महिला प्रकोष्ठ की बैठक में अध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने आयोजन के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी।

सवाई माधोपुरApr 24, 2019 / 08:38 pm

Rajeev

परशुराम

गंगापुरसिटी . ब्राह्मण समाज की ओर से तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विगत दिवस समाज के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य, वित्त निर्माण समिति तथा युवा व महिला प्रकोष्ठ की बैठक में अध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने आयोजन के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी।

अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि 5 मई को पुरानी अनाज मंडी स्थित सीतारामजी मंदिर से परशुरामजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा दशहरा मैदान पहुंचेगी। शोभायात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र और महिलाएं चुनरी अथवा वेश परिधान पहनकर शामिल होंगी।
महिलाओं व बच्चों को लाने के लिए प्रमुख स्थानों पर बस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। वहीं 6 मई को सुबह 9 बजे सनाढ्य गौड ब्राह्मण धर्मशाला में रामायण पाठ शुरू होगा। सात मई अक्षय तृतीया पर परशुरामजी का अभिषेक व हवन होगा। महामंत्री राजेन्द्र सहारिया ने बताया कि कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के सभी घटकों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में निर्मल अमरगढिय़ा, शिवचरण शर्मा, राजेन्द्र सहजपुरा, जितेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय पाराशर, विनय तिवाड़ी, श्रीनिवास वैद्य, वेदप्रकाश आर. ओ., महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सावित्री शर्मा, शारदा शर्मा, गोविन्द पाराशर, बृजनंदन दीक्षित, कौशल शर्मा, गोविन्द पचौरी, खीरेन्द्र शर्मा एवं धनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.