सवाई माधोपुर

ढोल-नगाड़ों से निकली बारात

गंगापुरसिटी . अग्रवाल समाज समिति गंगापुरसिटी की ओर से अग्र जयंती महोत्सव को लेकर पहली बार हो रही अग्रभागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य विष्णुदास ने अग्रवालों के कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की जीवन कथा का वृतांत सुनाया।

सवाई माधोपुरSep 15, 2018 / 08:36 pm

Rajeev

ढोल-नगाड़ों से निकली बारात

गंगापुरसिटी . अग्रवाल समाज समिति गंगापुरसिटी की ओर से अग्र जयंती महोत्सव को लेकर पहली बार हो रही अग्रभागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य विष्णुदास ने अग्रवालों के कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की जीवन कथा का वृतांत सुनाया।

इसमें बताया कि अग्रसेन महाराज ने अपने राज्य व कुल की रक्षा के लिए माता कुलदेवी महालक्ष्मी की तपस्या की। तपस्या से प्रसन्न होकर महालक्ष्मी ने वर मांगने की बात कही। इस पर उन्होंने सदैव महालक्ष्मी के चरणों में भक्ति तथा सभी प्राणी के प्रति मन में श्रद्धा भाव होने की बात कही। इस पर महालक्ष्मी ने अग्रसेन महाराज को वरदान दिया कि मैं हमेशा तेरे कुल में कुलदेवी के रूप में रहूंगी। दूसरे वृतांत में अग्रसेन महाराज का विवाह बैंड-बाजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ अग्रवाल समाज के लोग नाचते-गाते कथास्थल पर बनाए गए विवाह स्थल पर आए। स्वागत द्वार पर समाज के वर पक्ष के लोगों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया।
 

इस दौरान वरमाला कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश चंद (रामू गुट्टा), अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष अशोक बंसल, नगर परिषद उपसभापति दीपक सिंघल, लक्ष्मी नारायण, मिर्जापुर अध्यक्ष कैलाश वजीरपुर, महिला जिलाध्यक्ष नीलम गोयल, रेनू आर्य पार्षद, कर्मचारी संगठन अध्यक्ष प्रेमचंद तलावड़ा, युवा अग्रवाल संगठन गंगापुरसिटी अध्यक्ष अंकुर गोयल, मिर्जापुर युवा अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, सरोज गर्ग, हंसा जिन्दल, अनीता पंसारी, मधु गुप्ता, सरिता गुप्ता, अंजू स्वास्तिक, नवलबिहारी एडवोकेट, हरिप्रसाद मच्छीपुरा,राजेंद्र अकाउंटेंट, ओमप्रकाश चूड़ी वाले, वासुदेव बंसल, मदनमोहन अभिकर्ता, गोपाल गुप्ता अध्यापक, सोहन लाल अध्यापक, गिर्रांज गुप्ता प्राचार्यं, अरविंद सिंघल, राजेश कुडग़ांव, अनिल बैग, विष्णु बुकसेलर, जगदीश मित्तल, महेंद्र गर्ग, विनोद पीलोदा, गोपाल पीलोदा, गंगासहाय रीडर, राजकुमार महसवा, पुष्पा गर्ग, मंजू मंगलम, लक्ष्मी गुप्ता, मीना अग्रवाल, शिवचरण, संतोष मसावता, पुष्पा आर्य आदि मौजूद रहे। कथा का प्रारम्भ कुल देवी महालक्ष्मी की आरती से हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न सजीव झांकियों व अग्रसेन महाराज का विशेष फूलों से दरबार सजाया गया। अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि रविवार को अग्रसेन महाराज के अठारह पुत्रों के साथ विशेष दरबार सजाया जाएगा।

Home / Sawai Madhopur / ढोल-नगाड़ों से निकली बारात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.