scriptप्रचार का थमा शोर, अब घर-घर मनुहार | Publicity stopped, now house to house | Patrika News

प्रचार का थमा शोर, अब घर-घर मनुहार

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 21, 2020 01:14:04 pm

Submitted by:

rakesh verma

प्रचार का थमा शोर, अब घर-घर मनुहार

प्रचार का थमा शोर, अब घर-घर मनुहार

Publicity stopped, now house to house

मलारना डूंगर. पंचायत चुनाव के तहत पंचायत समिति मलारना डूंगर में 22 जनवरी को होने वाले पंच-सरपंच पद के चुनाव प्रचार का शोर सोमवार शाम 5 बजे से थमने के बाद से ही अब प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं की मनुहार कर रहे हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपजिला कलक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे बाद से ही ना तो कोई प्रत्याशी चुनावी सभा करेगा। ना ही लाउडस्पीकर से प्रचार करेगा। यदि कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

22 जनवरी को होगा मतदान : एसडीएम ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद गणना होगी। 23 जनवरी सुबह उपसरपंच का चुनाव होगा। धारा 144 हटने से पूर्व कोई भी प्रत्याशी विजयी जुलूस नहीं निकालेगा।

चुनाव पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

चुनाव पर्यवेक्षक नलिनी कठोतिया ने सोमवार को पंचायत समिति मलारना डूंगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पर्यवेक्षक उपखण्ड मुख्यालय पहुंची। जहां जोनल मजिस्ट्रेट व पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण व निर्विवाद चुनाव सम्पन्न कराने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन मतदान केन्द्रों पर रोशनी या अन्य कोई कमियां वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपजिला कलक्टर मनोज वर्मा, तहसीलदार कृष्णमुरारी मीना, थानाधिकारी भोजाराम, विकास अधिकारी बौंली सुशीला भी मौजूद रही।

धारा 144 लगाई
पंचायत चुनाव के तहत उपजिला कलक्टर मनोज वर्मा ने मलारना डूंगर ने एक आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। आदेश के अनुसार सोमवार शाम 5 बजे से धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत उपखण्ड क्षेत्र में 24 जनवरी रात 12 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो