सवाई माधोपुर

पल्स पोलियो अभियान आज से

गंगापुरसिटी . नौनिहालों को पोलियो से बचाव के लिए क्षेत्र में रविवार से तीन दिवसीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके बाद 2० व 21 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी।

सवाई माधोपुरJan 18, 2020 / 07:24 pm

Rajeev

पल्स पोलियो अभियान आज से

गंगापुरसिटी . नौनिहालों को पोलियो से बचाव के लिए क्षेत्र में रविवार से तीन दिवसीय सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके बाद 2० व 21 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के 26565 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 1०7 बूथ बनाए गए हैं। साथ ही 1० ट्रांजिट टीम, 2 मोबाइल टीम एवं मॉनीटरिंग के लिए 13 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए शनिवार को एमपीडब्ल्यू दीनदयाल शर्मा के निर्देशन में पीएचएम भंवरसिंह राजपूत, नजमा बानो, गोविन्द, केशव, मनीषा मीना एवं मुजफ्फर हुसैन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

सार्वजनिक स्थलों पर भी रहेगी व्यवस्था


चिकित्सा विभाग ने पोलियो रोधी सुरक्षा चक्र के तहत पोलियो के समूल उन्मूलन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। विभाग ट्रांजिट टीमों के माध्यम से शहर के सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, प्राइवेट बस स्टैण्ड एवं शहर के चौराहों व मुख्य मार्गों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। साथ ही मोबाइल टीम कच्ची बस्ती समेत शहर में पोलियो ड्रॉप से वंचित ५ साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.