सर्दी भरी रात में दो दिन खेतों में ठहरेंगे राहुल
सवाई माधोपुरPublished: Nov 08, 2022 12:05:06 pm
सर्दी भरी रात में दो दिन खेतों में ठहरेंगे राहुल
सीएम के नजदीकी धर्मेंद्र राठौड़ ने यात्रा मार्ग पर शुरू की तैयारी
सवाईमाधोपुर जिले में होकर गुजर रहे कोटा-लालसोट मेगा हाइवे के बीच में दिसम्बर माह की सर्दी भरी रात में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी खेतों में दो दिन ठहराव करेंगे। इसके लिए दो स्थलों को चिन्हित किया जाना है। फिलहाल आधा दर्जन स्थलों को देखा गया है । आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ यहां पहुंचे और यात्रा के मार्ग का जायजा लेते हुए प्राथमिक तौर पर ठहराव स्थल देखे।


सर्दी भरी रात में दो दिन खेतों में ठहरेंगे राहुल
सर्दी भरी रात में दो दिन खेतों में ठहरेंगे राहुल सीएम के नजदीकी धर्मेंद्र राठौड़ ने यात्रा मार्ग पर शुरू की तैयारी
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा सवाईमाधोपुर जिले में होकर गुजर रहे कोटा-लालसोट मेगा हाइवे के बीच में दिसम्बर माह की सर्दी भरी रात में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी खेतों में दो दिन ठहराव करेंगे। इसके लिए दो स्थलों को चिन्हित किया जाना है। इसके लिए फिलहाल आधा दर्जन स्थलों को देखा गया है जिनमें से 2 स्थान चयनित किए जाएंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दिसम्बर माह में सवाईमाधोपुर जिले से गुजरने का कार्यक्रम है। इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ यहां पहुंचे और यात्रा के मार्ग का जायजा लेते हुए प्राथमिक तौर पर ठहराव स्थल देखे। उन्होंने अधिकारियों तथा
बामनवास विधायक इंदिरा मीना से इस सम्बन्ध में चर्चा भी की।
आगामी दिसम्बर माह में जिले में आने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ ने मलारना डूंगर में आकर यात्रा मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने यात्रा ठहराव के लिए जगह चिन्हित की है। इस दौरान राठौड़ ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व मीडिया से दूरी बनाए रखी।