रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन
गंगापुरसिटी . रेलवे के साथ रेलवे की उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण करने और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन निजी ऑपरेटर से कराए जाने के आदेश के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर ड्यूटी की। साथ ही कार्य स्थलों पर नारेबाजी करते हुए निजीकरण के प्रयासों की निंदा की।

गंगापुरसिटी . रेलवे के साथ रेलवे की उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण करने और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन निजी ऑपरेटर से कराए जाने के आदेश के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर ड्यूटी की। साथ ही कार्य स्थलों पर नारेबाजी करते हुए निजीकरण के प्रयासों की निंदा की।
यूनियन के आह्वान पर मनाए जा रहे काला सप्ताह के दौरान सुबह रेल पथ निरीक्षक कार्यालयों के साथ वरिष्ठ खंड इंजीनियर कार्यालय, वरिष्ठ खंड इंजीनियर, दूरसंचार एवं केन्द्रीय कृत ड्राइवर गार्ड लॉबी में सरकार की नीतियों की निंदा की। इस दौरान लोको मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन , शाखा अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, कैरिज शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा, यातायात शाखा अध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा एवं लोको शाखा सचिव राजेश चाहर ने सरकार की नीतियों की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि आदेशों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
गाडिय़ां खड़ी करनी पड़ी तो वह भी करेंगे, लेकिन रेलवे बिकने नहीं देंगे। इस दौरान इंजीनियरिंग शाखा के इमरान खान एवं हरिमोहन गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जीतमल माली, कृपाल सिंह मीणा, रामविलास मीणा, प्रेमराज मीणा, रोडनी फ्रेंकलीन, मदन गोपाल, मनमोहन, रायसिंह, संतोष झा, राकेश सोनपाल, अखिलेश मीणा, रामकेश मीणा, राजेश बैरवा, ऋषि पाल सिंह, मनोज सिंह, वीरेन्द्र मीणा, जहीर अहमद, राम दत्त दुबे आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज