सवाई माधोपुर

Weather Update : कुछ ही देर में इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। बदलते मौसम के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चौबीस घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

सवाई माधोपुरApr 26, 2024 / 02:30 pm

Kirti Verma

Weather Update : प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। बदलते मौसम के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चौबीस घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं गुरुवार को उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चली। अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में गुरुवार को दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कोटा और श्रीगंगानगर में तापमान 41.4, जैसलमेर में 41 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया।
तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट शुक्रवार 4:30 बजे तक के लिए है। विभाग के अनुसार बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं -कहीं पर तेज सतही हवाओं ( 30 किमी से 50 किमी प्रतिघंटे) व मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना जताई है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून को लेकर बड़ी खुशखबरी, इस बार ताबड़-तोड़ होगी बारिश; ‘ला नीना इफेक्ट’ से आएँगे आंधी तूफ़ान

आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 26-27 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलेगी। जिससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। 27 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sawai Madhopur / Weather Update : कुछ ही देर में इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.