script

रैली निकाल टीकाकरण के लिए किया जागरूक

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 15, 2020 08:35:52 pm

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडिट कोर (आर्मी विंग) की ओर से केन्द्र सरकार के मिशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत टीकाकरण जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुमित्रा मीना ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सैनिक नगर, उदेई मोड, फव्वारा चौक से राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंची। यहां रैली में शामिल कैडेट्स ने टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लिया।

रैली निकाल टीकाकरण के लिए किया जागरूक

रैली निकाल टीकाकरण के लिए किया जागरूक

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडिट कोर (आर्मी विंग) की ओर से केन्द्र सरकार के मिशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत टीकाकरण जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुमित्रा मीना ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सैनिक नगर, उदेई मोड, फव्वारा चौक से राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंची। यहां रैली में शामिल कैडेट्स ने टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लिया।

इससे पहले कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मीना ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक भी बच्चा टीकाकरण अभियान के तहत नहीं छूटना चाहिए। प्रो. लक्ष्मी चंद मीना ने कैडेट्स से समाज में टीकाकरण के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहित किए जाने की बात कही। ताकि पोलियो, टिटनेस, खसरा, हिपेटाईटीस-बी, टीबी एवं डिफ्थीरिया आदि बीमारियों से बचाव सुनिश्चित हो सके।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विजेन्द्र कुमार मीना ने मिशन इन्द्रधनुष अभियान के बारे में बताया। इस मौके पर प्रो. रामकेश मीना, प्रो. रामनरेश मीना, महेन्द्र कुमार मीना, दिनेश कुमार मीना, कैलाश बैरवा, उर्मिला मीना, चन्द्र शेखर मीना, नरेन्द्र मीना, सोनूलाल मीना, महेन्द्र शर्मा एवं राजूलाल मीना आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो