scriptरैली निकाल दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश | Rally fired the message of wildlife conservation | Patrika News

रैली निकाल दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 08, 2021 08:04:48 pm

Submitted by:

Subhash

रैली निकाल दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

रैली निकाल दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

सवाईमाधोपुर रामसिंहपुरा स्थित संग्रहालय में हुए कार्यक्रम में मौजूद लोग।

सवाईमाधोपुर. वन विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को वन्यजीव सप्ताह का समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रणथम्भौर बाघ परियोजना प्रथम के कार्यालय से वनकर्मियों की जागरुकता बाइक रैली के साथ हुआ। रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ टीकमचंद वर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य अतिथि विधायक दानिश अइबरार ने वन विभाग की ओर से जंगल व वन्यजीवों के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। साथ ही रणथम्भौर बाघ परियोजना के आसपास के गांवों के ग्रामीणों को रणथम्भौर से जोडऩे के लिए वन विभाग की ओर से प्रतिदिन विद्यार्थियों व ग्रामीणों के लिए कैंटर से रणथम्भौर का नि:शुल्क भ्रमण कराने का आवाह्न किया। इस मौके पर रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय में वन विभाग की ओर से बाघ हमलों व अन्य कारणोंं से अपनी जान गवाने वाले वन कर्मियों के परिजनों को व रणथम्भौर के पूर्व वनाधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। साथ ही वन्यजीव सप्ताह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बाघ व अन्य वन्यजीवों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक महेन्द्र शर्मा, एसीएफ अरविंद कुमार झा, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सीसीएफ सेडूराम यादव, आरएन मीणा सीसीएफ सरिस्का टाइगर रिजर्व, विमलचंद महावर नगर परिषद सभापति सवाईमाधोपुर व अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो