scriptअतिक्रमण के विरोध में रैली निकाली | Rally in protest against encroachment | Patrika News

अतिक्रमण के विरोध में रैली निकाली

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 24, 2018 02:23:36 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

ज्ञापन सौंपा

लोगों ने तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे के चौथमाता बाइपास तथा शिव मंदिर के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में रविवार को कस्बेवासियों ने रैली निकाली। इसके बाद लोगों ने तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन में भूमि पर रखे सीमेंन्ट, पत्थर व बजरी को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विनोद शर्मा, कमल सिंह, शकिल मोहम्मद, कुलदीप सिंह, सोनू जायसवाल, विक्रम सिंह सहित कई मौजूद रहे।

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत
भगवतगढ़. त्रिलोकपुरा गांव में सड़क के नवीनीकरण के कार्य में घटिया सामग्री की शिकायत की गई है। जिला परिषद सदस्य सुनीता तिलकर एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश तिलकर ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत भगवतगढ़ से त्रिलोकपुरा गांव तक सड़क के नवीनीकरण का कार्य में लाल गीली मिट्टी बिछाई जा रही है। इसमें बोल्डर गिट्टी नाम मात्र की है। जिला परिषद सदस्य ने ठेकेदार पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। जिला परिषद सदस्य ने जिला कलक्टर से तय मापदंडों के अनुसार सड़क निर्माण करने के लिए पाबंद करने तथा सड़क निर्माण की जांच कराने की मांग की।

रात्रि चौपाल में दी जानकारी
पीपलवाड़ा. ग्राम पंचायत हिन्दुपुरा में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता बनाए रखने एवं कचरा का निस्तारण आदि की जानकारी दी गई। रात्रि चौपाल में जिला संदर्भ रामलाल मीणा ने स्वच्छता के महत्व समझाया। ग्राम पंचायत सरपंच व भंवरसिंह राजावत ने अपने विचार व्यक्त किए।
भजन संध्या में उमड़े श्रोता
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से भजन संध्या हुई। इस दौरान रैगर समाज के अध्यक्ष शिवचंद सेवलिया ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मेम्बर रामदयाल सेवलिया ने फीता काट एवं बाबा रामदेव के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बाबा रामदेव की आकर्षण सजावट कर झांकी सजाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में कोटा से पधारे गायक रामदयाल, गायिका मीना कुमारी, फूलचंद गोयल और विष्णु राव ने भजन प्रस्तुत किए। नृत्यांगना रीना कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत किया। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो