सवाई माधोपुर

रंगोली सजाकर दिया मास्क लगाने का संदेश

रंगोली सजाकर दिया मास्क लगाने का संदेश

सवाई माधोपुरOct 10, 2020 / 07:52 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर शहर में सड़क मार्ग पर रंगोली सजाकर कोरोना जागरूकता का संदेश देते स्काउट गाइड।

सवाईमाधोपुर.कोरोना जागरूकता जन आंदोलन अभियान के तहत लोगों को मास्क लगाने, नो मास्क नो एंट्री का संदेश आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय शहर के तत्वावधान में शनिवार को शहर में रंगोली बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया।
हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के जिला आर्गेनाइजर भरतलाल प्रजापत ने बताया कि स्काउट गाइड ने नो मास्क नो एंट्री तथा कोरोना हारेगा, देश जीतेगा, दो गज की दूरी है जरूरी का संदेश देती रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर यातायात पुलिस के रामनाथ, नेमसिंह, रोवर्स रेंजर, स्काउट गाइड आदि उपस्थित थे।
दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में होगा रक्तदान शिविर
सवाईमाधोपुर. रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर व समस्त ज्वाला धाम गुड््डा बरथल पहाड़ी के संयुक्त तत्वाधान में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टोंक जिले के बरथली में रक्तदान शिविर होगा। संयोजक बनवारी लाल मीणा ने बताया कि शिविर को लेकर पिछले दस दिनों से ग्रुप के सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे है। 22 अक्टूबर तक पंजीयन होगा। अब तक 220 लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.