script

एटीएम से मिलेगी राशन सामग्री

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 24, 2018 02:50:38 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

 राशन सामग्री

एटीएम से मिलेगी राशन सामग्री

सवाईमाधोपुर. रुपयों की तर्ज पर जल्द ही एटीएम से राशन सामग्री निकलती नजर आएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश में इस तरह की पहली मशीन अभी नागौर में लगाई गई है। अभी इस योजना का ट्रायल किया जा रहा है। इसके बाद अप्रेल माह तक प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की मशीनें लगा दी जाएंगी।

उपभोक्ताओं के बनेंगे मास्टर कार्ड
योजना के तहत प्रदेश में मशीनें लगने के बाद रसद विभाग की ओर से प्रत्येक जिले के राशन उपभोक्ताओं के एटीएम कार्ड की तर्ज पर मास्टर कार्ड बनाए जाएंगे। मास्ट कार्ड से ही उपभोक्ताओं को राशन मिल सकेगा।

यह होगा लाभ
रसद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आर एटीएम पर काम किया जा रहा है, लेकिन आर एटीएम के लगने से राशन डीलर की मनमानी पर रोक लेगी और सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। वहीं राशन की दुकानों पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी। आर एटीएम में राशन में मौसम का भी कोई असर नहीें होगा।

हर भाषा में मिलेगा मैसेज
आर एटीएम में हिन्दी, अंग्रेजी व स्थानीय ग्रामीण भाषाओं का भी समावेश किया जाएगा। जिस प्रकार एटीएम से नकदी निकालने के बाद पर्ची व मोबाइल पर उपभोक्ता को मैसेज मिलता है उसी प्रकार एटीएम से राशन निकालने पर भी मैसेज दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार एटीएम के उपरी हिस्से में रसद सामग्री को रखा जाएगा। पहले चरण में केवल गेंहू का वितरण ही एटीएम से किया जाएगा।

इस बारे में अभी उच्च स्तर पर विचार चल रहा है, लेकिन अभी तक लिखित में नहीं आया है।
ताराचन्द मीणा, कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी, सवाईमाधोपुर।


बारिश के चलते ट्रेनें प्रभावित
सवाईमाधोपुर. बारिश के चलते क्षेत्र से निकलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है। इससे इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक शिवलाल मीणा ने बताया कि मौसम के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है। इसके चलते रविवार को स्वर्ण मंदिर मेल करीब चार घंटे देरी से सवाईमाधोपुर स्टेशन पर पहुंची। इधर, कोटा-पटना एक्सप्रेस भी करीब 5 घंटे देरी से सवाईमाधोपुर स्टेशन पर पहुंची। ऐसे में यात्रियों को कई घंटों तक इनका इंतजार करना पड़ा। यात्री प्लेटफार्म पर ही ट्रेन का इंतजार करते नजर आए। कई यात्री अन्य साधनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए तो कई ने अन्य ट्रेनों से टुकड़ों में सफर तय किया।

रोडवेज की हड़ताल से भी परेशानी: इधर, रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के चलते भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बसों का संचालन नहीं होने से लोग ट्रेनों में सफर कर रहे हैं और ट्रेनों के देरी से चलने से लोगों को परेशानी हो
रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो