scriptरैली निकाल जवानों के साहस को किया याद | Remember the courage of the soldiers to throw out the rally | Patrika News

रैली निकाल जवानों के साहस को किया याद

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 26, 2019 09:09:11 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (आर्मी विंग इकाई) की ओर से करगिल विजय के 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को करगिल दिवस मनाकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य डॉ. रामकेश मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

gangapurcity news

रैली निकाल जवानों के साहस को किया याद

गंगापुरसिटी . राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (आर्मी विंग इकाई) की ओर से करगिल विजय के 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को करगिल दिवस मनाकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य डॉ. रामकेश मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

एनसीसी प्रभारी ले. डॉ. विजेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर सैनिक नगर, कर्मचारी कॉलोनी, उदेई मोड़ से वापस कॉलेज परिसर पहुंची। इस दौरान छात्रों ने वन्देमातरम्, इन्कलाब जिन्दाबाद, जय जवान-जय किसान के नारे लगाए। इससे पहले कॉलेज में प्राचार्य मीना ने कहा कि आज से 20 साल पहले इसी दिन भारतीय जावाजों ने पाकिस्तान की नाकाप हरकतों को कुचलते हुए करगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया था। जवानों की इस शहादत को सदियोंं तक याद रखा जाएगा।
एनसीसी अधिकारी डॉ. विजेन्द्र ने कहा कि युद्ध हथियारों के सहारे नहीं साहस, देश प्रेम एवं कर्तव्य की भावना के साथ लड़े जाते हैं। इस अवसर पर प्रो. बीएस मीना, गोपाल लाल मीना, रामराज मीना, डॉ. आरसी वर्मा, डॉ. पुरुषोत्तम सिंह, महेन्द्र मीना, उर्मिला मीना, धर्मवीर मीना, डॉ. महेश गर्ग, राकेश दुबे, रामनरेश मीना, नरेन्द्र मीना एवं एनसीसी केडेट्स एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इधर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य भगवान सहाय गुप्ता की अध्यक्षता में करगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मनीष कुमार गोयल ने करगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को भारत माता का सच्चा सपूत बनाया। व्याख्याता बत्तीलाल मीना एवं पुखराज मीना ने वीरों के साहस को याद किया।

देश हित में मर मिटने का दिया संदेश


देवनारायण मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को श्रद्धाजलि सभा कर करगिल युद्ध में मातृ भूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वाले शहीदों को नमन किया। इस मौके पर दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि २० वर्ष पहले देश के वीर जवानों ने करगिल पहाडिय़ों पर अपने र्शार्य व पराक्रम से पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
जिला प्रभारी मनोज कुनकटा ने युवाओं से देश एवं सेना के सम्मान के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की बात कही। भाजयुमो मण्डल मंत्री सारांश जैन ने शहीदों के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर समयराज, प्रकाश चेची, धोल्याराम बांसरोटा, अभिषेक चेची, ऋषि, हिमांशु जाटव, अमन रावत, विरेन्द्र सिंह पटेल, अवधेश सिराधना, सचिन अग्रवाल, मोहित ठाकुर, विकास मीणा, देवेन्द्र रेंकवाल एवं कप्तान डोई आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो