scriptपुलवामा के शहीदों को किया याद | Remember the martyrs of Pulwama | Patrika News

पुलवामा के शहीदों को किया याद

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 14, 2020 08:44:04 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर में पुरानी नगरपालिका के पास शुक्रवार शाम विभिन्न संगठनों से जुड़े महिला-पुरुष व युवाओं ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें एव जय हिंद के जयघोष के बीच पिछले साल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पुलवामा के शहीदों को किया याद

पुलवामा के शहीदों को किया याद

गंगापुरसिटी . शहर में पुरानी नगरपालिका के पास शुक्रवार शाम विभिन्न संगठनों से जुड़े महिला-पुरुष व युवाओं ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें एव जय हिंद के जयघोष के बीच पिछले साल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रथम बरसी पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभी ने राष्ट्र हित में हमेशा आगे रहने का संकल्प लिया। युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि मां भारती के शौर्य पुत्रों की वीरता, बहादुरी व पराक्रम पर इस देश को गर्व है।
इस दौरान अमर शहीदों की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा पुलवामा के शहीदों का नाम रहेगा के नारों के बीच श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद विभाग संपर्क प्रमुख भानु पारीक, घनश्याम सोनी, विजय तमोली, मोहित पारीक, अंकित यदुवंशी, सीमा देवी सोनी, रश्मि पारीक, हेमा, चंचल यदुवंशी, गुड्डी देवी, सपना, ऋषभ, लक्ष्य, लवित, सचिन अग्रवाल, लाला पारीक, रितिका यदुवंशी एवं महक सोनी आदि मौजूद रहे।

इसी प्रकार अभिभाषक संघ की ओर से शुक्रवार को पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि अभिभाषक कक्ष में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस मनाते हुए फव्वारा चौक पर शहीदों के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिषद के नगरमंत्री सीताराम गुर्जर ने बताया कि सरहद पर खून बहाना ही देश सेवा नही है, बल्कि हम समाज सुधार, पर्यावरण संरक्षण व भ्रष्टाचार की रोकथाम में सहयोगी बन कर भी देश सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर महेश सैनी, रोहित मावई, तरुण शर्मा, अंकित जोशी, सुनील जोशी, संदीप सेन, दुर्गेश शर्मा, पवन गुप्ता, विनोद सैनी, राहुल, अनिकेत राजावत, सचिन मीना एवं दिलीप बैरवा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो