1600 रुपए किराया प्रतिमाहप्रधान ने दुकानदारों से राय मशविरा कर समय के हिसाब से एक माह का 1600 रुपए किराया तय किया गया। जिस पर सभी दुकानदारों ने सहमति जताई। दुकानदारों ने बताया कि अभी सीजन का समय है, दुकानों की मरम्मत का कार्य जून, जुलाई में किया जाए। जिससे दुकानदारों को परेशानी नहीं उठानी पडेगी। इस मौके पर पंचायत समिति अतिरिक्त विकास अधिकारी काशीराम जाट, सहायक विकास अधिकारी अरविन्द मथुरिया, पंचायत समिति सदस्य विष्णु जाट, अधिवक्ता गोविन्द प्रसाद मथुरिया, पारस जैन, विष्णु अग्रवाल, विपिन, विशम्बर मथुरिया, रामबाबू सेन आदि कई लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है पंचायत समिति की दुकानों की स्थिति ठीक नहीं थी। दुकानों को मरम्मत का आवश्यकता थी। प्रधान के साथ दुकानदारों ने सहमति बनाकर किराया निर्धारण किया है। लोगों को सुरक्षा मुहैया करना पहली प्राथमिकता है।
राधेश्याम शर्मा विकास अधिकारी, खंडार। इनका कहना हैपंचायत समिति की दुकानों की स्थिति ठीक नहीं थी। दुकानों को मरम्मत का आवश्यकता थी। प्रधान के साथ दुकानदारों ने सहमति बनाकर किराया निर्धारण किया है। लोगों को सुरक्षा मुहैया करना पहली प्राथमिकता है।
राधेश्याम शर्मा विकास अधिकारी, खंडार।