script

Republic Day 2019 : 35 प्रतिभाएं होंगी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित, जानिए सभी प्रतिभाओ के नाम

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 25, 2019 09:40:16 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

35 प्रतिभाएं होंगी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित, जानिए सभी प्रतिभाओ के नाम
 

Republic Day 2019

The Republic Day 2019

सवाईमाधेापुर. गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शनिवार को पुलिस लाइन मैदान पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 35 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने बताया कि जिला स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में ताराचंद मीना सचिव नगर विकास न्यास को विधानसभा क्षेत्र चुनाव में श्रेष्ठ कार्य के लिए,त्रिलोकचंद गुप्ता नायब तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा एवं पिंकी गुर्जर नायब तहसीलदार वजीरपुर को डीआईएलआरएसपी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर, डॉ.राजकुमार अग्रवाल बहुद्धेशिय पशु चिकित्सालय सवाई माधोपुर को पशु गणना एवं भामाशाह पशु गणना के क्षेत्र में, डॉ. भगवान सिंह यादव संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को पशु गणना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, मोन्टिना वर्मा कुमारी सोनू वर्मा, कुमारी यशी शर्मा, काव्य मीना, दुष्यन्त सिंह को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार चेतन्य सिंघल, कैलाश कुमार, दीपक गौतम, राजकीय महाविद्यालय को विधानसभा चुनाव स्वीप कार्य के लिए, विजय कुमावत हरसहाय कटला को वन्य जीव चित्रकारी के क्षेत्र में, डॉ. धर्मसिंह गुर्जर व्याख्याता शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय बौंली को पाठ्य पुस्तक लेखन कार्य के लिए, मुकेश कुमार गुप्ता तहसील लेखाकार को विधानसभा चुनाव में प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। लोकेश पाटीदार सूचना सहायक को सी.विजिल के कार्य के लिए सोनिया सोयल कनिष्ठ सहायक को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सत्यापन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए, अभिलाषा अग्रवाल गाईड रेंजर एवं मनीष कुमार शर्मा स्काउटर को स्काउट गाइड गतिविधियों के क्षेत्र में, काजल जादौन गंगापुर सिटी को यूथ आइकन के तहत राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए, रमेश कुमार सैनी,
विजेन्द्र सैनी राउमावि पिपलाई एवं प्रियम आलोक अल्पाइन विद्यापीठ सैकेण्ड्री स्कूल सवाई माधोपुर को राष्ट्रीय गणित, विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर, लाली सैनी ग्रामीण शिक्षा केन्द्र जगनपुरा को राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए हेमा माथुर अध्यक्ष ह्यूमन सर्विस इन्स्टीट्यूट को ग्रामीण महिला हैंडी क्रॉफ्ट प्रशिक्षण के लिए, राकेश सोनी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति को उपेक्षित एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बालकों के पुनर्वास क्षेत्र में, कन्हैयालाल मीना मेल नर्स को आपातकालीन सेवा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह विनोद कुमार महावर वरिष्ठ अध्यापक भदलाव को राष्ट्रीय स्तर पर एक छात्र को इन्सपायर अवार्ड में चयन कराने में सहयोग के लिए, अनिता चौधरी आशा सहयोगनी कुरैडी, राजन्ती बैरवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सवाईगंज को श्रेष्ठ कार्य के लिए, सुनिता देवी साथिन मित्रपुरा को अमृता हाट में सराहनीय कार्य,धर्मसिंह गुर्जर पटवारी तारणपुर को सीमाज्ञान व अतिक्रमण मामलों में तत्काल निस्तारण के लिए, अजीत सिंह चौहान कनिष्ठ सहायक जिला परिषद को एवं श्योजीराम वाहन चालक उपखण्ड कार्यालय सवाई माधोपुर को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो