scriptएक-एक वोट के लिए हो रही मिन्नतें | Requests for one vote | Patrika News

एक-एक वोट के लिए हो रही मिन्नतें

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 27, 2020 08:36:36 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . गांव की सरकार बनाने को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ गया है। प्रशासन जहां मुस्तैद हो गया है। वहीं पंच-सरपंच के प्रत्याशी भी पूरी तरह मैदान में कूद गए हैं। गांव-गांव में एक-एक वोट के लिए मशक्कत हो रही है। पंच-सरपंच पद के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में एक-एक वोट के लिए खासी कवायद की जा रही है।

एक-एक वोट के लिए हो रही मिन्नतें

एक-एक वोट के लिए हो रही मिन्नतें

गंगापुरसिटी . गांव की सरकार बनाने को लेकर अब प्रचार जोर पकड़ गया है। प्रशासन जहां मुस्तैद हो गया है। वहीं पंच-सरपंच के प्रत्याशी भी पूरी तरह मैदान में कूद गए हैं। गांव-गांव में एक-एक वोट के लिए मशक्कत हो रही है। पंच-सरपंच पद के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में एक-एक वोट के लिए खासी कवायद की जा रही है।

तलावड़ा . ग्राम पंचायत में तृतीय चरण में 29 जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशियों के समर्थकों में पुरुषों के बाद महिलाएं भी चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। महिलाएं अपने घरेलू कामकाज निपटाकर दोपहर में प्रचार के लिए गांवों में निकलती हैं।
पुरुष मतदाताओं से पुरुष और महिला मतदताओं से महिलाएं अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट देने की गुजारिश कर रहे हैं। कस्बे में सोमवार को महिलाएं एक सरपंच पद प्रत्याशी के समर्थन में बुजुर्गों के पैर छूकर वोट देने की मिन्नतें करती नजर आईं। प्रत्याशी दिन तो दिन देर रात में भी वोटरों के घर के दरवाजे खटखटा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो