scriptपंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण लॉटरी निकाली | Reservation lottery of constituencies of Panchayat Samiti Bamanwas tak | Patrika News

पंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण लॉटरी निकाली

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 22, 2021 09:55:48 pm

Submitted by:

rakesh verma

पंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण लॉटरी निकालीबामनवासञ्चपत्रिका. पंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण लॉटरी मंगलवार को निकाली गई। जानकारी के अनुसार पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत बामनवास पट्टी कलां एवं बामनवास पट्टी खुर्द को सम्मिलित कर चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका का गठन किए जाने से पंचायत समिति बामनवास के वार्डों की एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्व में किया आरक्षण प्रभावित हो गया था।

पंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण लॉटरी निकाली

पंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण लॉटरी निकाली

पंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण लॉटरी निकाली
बामनवासञ्चपत्रिका. पंचायत समिति बामनवास के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण लॉटरी मंगलवार को निकाली गई। जानकारी के अनुसार पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत बामनवास पट्टी कलां एवं बामनवास पट्टी खुर्द को सम्मिलित कर चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका का गठन किए जाने से पंचायत समिति बामनवास के वार्डों की एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्व में किया आरक्षण प्रभावित हो गया था। इसी के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 15-16 के प्रावधानों व राजस्थान पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 से 9 में वर्णित प्रक्रिया के अनुसार अन्य पिछडा वर्ग व महिलाओं के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आरक्षण लॉटरी बैठक आयोजित हुई। इसमें पंचायत समिति बामनवास के वार्डों की लॉटरी निकालकर आरक्षण किया गया। इस संबंध में लॉटरी के अनुसार पंचायत समिति बामनवास के वार्डों का आरक्षण अनुसूचित जाति एससी के लिए वार्ड नंबर 13 एवं 15 तथा अनुसूचित जाति एससी महिला महिला के लिए वार्ड नंबर 2 आरक्षित हुआ। इसी प्रकार अनुसूचित जन जाति एसटी के लिए वार्ड संख्या 17 एवं 3 तथा एसटी महिला के लिए वार्ड संख्या 7 एवं 14 आरक्षित हुए। ओबीसी वर्ग के लिए वार्ड संख्या 5 आरक्षित किया गया। इसी प्रकार महिला सामान्य के लिए वार्ड संख्या 1, 4, 6, 10 एवं 11 आरक्षित हुए। वहीं वार्ड संख्या 8, 9, 12 एवं 16 अनारक्षित वार्ड रहे। आरक्षण लॉटरी बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम बामनवास बद्री नारायण मीना, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो