script

विद्यार्थियों ने लिया जागरूकता का संकल्प

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 18, 2019 08:45:17 pm

गंगापुरसिटी . जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा में ‘मतदान का महत्व’ विषय पर निबंध व वादविवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

gangapurcity news

विद्यार्थियों ने लिया जागरूकता का संकल्प

गंगापुरसिटी . जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा में ‘मतदान का महत्व’ विषय पर निबंध व वादविवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति माली एवं द्वितीय स्थान साक्षी मीना ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने अभिभावकों के अलावा पड़ोसियों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य महेशचन्द गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में शिक्षक भवानी मीना, भूपेन्द्र कुमार शर्मा एवं शिवकान्त स्वर्णकार का सहयोग रहा।
इसके अलावा अन्य विद्यालयों में नारा लेखन, वाद-विवाद, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं हुईं। राजकीय विद्यालय बाढक़लां, फुनलवाडा, बूचौलाई एवं रेण्डायल गुर्जर सहित सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया।

बामनवास . मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नारा लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं में मतदाता जागरुकता संबंधी विविध एवं रोचक नारे लिखे। स्कूलों में निर्णायक मंडल द्वारा उत्तर पुस्तिका जांचकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
सहायक रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय के मीडिया प्रभारी बजरंग लाल मीना के अनुसार राउमावि सुकार का बेड्डा, चांदनहोली, बाटोदा, जीवद, गुर्जर बड़ौदा, शफीपुरा, सुमेल, नारोली चौड़, पिपलाई, कोहली प्रेमपुरा आदि विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के दौरान यह प्रतियोगिता हुई। वहीं दूसरी तरफ गत लोकसभा चुनाव में महिला मतदान का प्रतिशत मात्र ३८ रहने वाली ग्राम पंचायतों में भी स्वीप के विविध कार्यक्रम हुए। ग्राम पंचायत सीतौड़ तथा कोयला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर वीवीपेट तथा ईवीएम प्रदर्शन कर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो