सवाई माधोपुर

ऑक्सीजन सिलेण्डर परिवहन में लगे चालकों का सम्मान

ऑक्सीजन सिलेण्डर परिवहन में लगे चालकों का सम्मानगंगापुरसिटी. अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने ऑक्सीजन सप्लाई में सेवा दे रहे कार्मिकों को बुधवार को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमितों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए तैनात कार्मिक की सेवाएं सराहनीय है।

सवाई माधोपुरMay 05, 2021 / 09:35 pm

rakesh verma

ऑक्सीजन सिलेण्डर परिवहन में लगे चालकों का सम्मान

ऑक्सीजन सिलेण्डर परिवहन में लगे चालकों का सम्मान
गंगापुरसिटी. अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने ऑक्सीजन सप्लाई में सेवा दे रहे कार्मिकों को बुधवार को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमितों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए तैनात कार्मिक की सेवाएं सराहनीय है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ये कार्मिक अलवर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से गैस सिलेण्डर लाने के लिए दिन-रात सेवाएं दे रहे है। इनके ऊपर कई जिंदगियों को बचाने की जिम्मेदारी है। ये असली कोरोना वॉरियर्स है। एडीएम ने सभी कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस कोरोना रूपी महामारी से शीघ्र ही निपट लेंगे। स्वयं की सुरक्षा के लिए मास्क व सैनेटाइजन का बराबर उपयोग करें। इस दौरान स्ट्रांग रूप प्रभारी एवं सहायक निदेशक कृषि चेतराम मीना, बृजलाल मीना, वरि. अध्यापक शिवराज मीना, कृषि पर्यवेक्षक कुलदीप चौधरी, सुमित चौधरी, विनोद वैष्णव, चरणसिंह बैरवा, दिनेश मीना, ओमप्रकाश यादव, हंसराज मीना, चालक रसीद खान, निजामुद्दीन, सादिक खान, असलम व राधेश्याम को सम्मानित किया गया। (ब.उ.)
फोटो-कैप्शन
जीसीसीडी-गंगापुरसिटी. ऑक्सीजन सप्लाई बैन के चालक समेत अन्य टीम सदस्यों को सम्मानित करते एडीएम।

Home / Sawai Madhopur / ऑक्सीजन सिलेण्डर परिवहन में लगे चालकों का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.