सवाई माधोपुर

निजी चिकित्सालयों को किया पाबंद, निर्धारित से अधिक राशि वसूले तो दर्ज कराएं शिकायत

निजी चिकित्सालयों को किया पाबंद, निर्धारित से अधिक राशि वसूले तो दर्ज कराएं शिकायतएचआरसीटी स्कैन जांच दर 1700 एवं 1955 रुपए प्रति जांच निर्धारितसवाईमाधोपुर. जिले में किसी निजी चिकित्सालय या लेब से निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सवाई माधोपुरMay 07, 2021 / 08:54 pm

rakesh verma

निजी चिकित्सालयों को किया पाबंद, निर्धारित से अधिक राशि वसूले तो दर्ज कराएं शिकायत

निजी चिकित्सालयों को किया पाबंद, निर्धारित से अधिक राशि वसूले तो दर्ज कराएं शिकायत
एचआरसीटी स्कैन जांच दर 1700 एवं 1955 रुपए प्रति जांच निर्धारित
सवाईमाधोपुर. जिले में किसी निजी चिकित्सालय या लेब से निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोविड -19 के संदिग्ध एवं संक्रमित मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत होने पर एचआरसीटी स्केन की जांच की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी दर निर्धारित की हुई है। कोविड-19 का फेफड़ों में संक्रमण की जांच के लिए एचआरसीटी स्केन की जांच दर नोन एनएबीएच, एनएबीएल लेब की दर 1700 रुपए तथा एनएबीएच, एनएबीएल लैब की दर 1955 रुपए प्रति जांच निर्धारित की है। इस संबंध में लोगों से आग्रह किया है कि निजी चिकित्सालय या लैब से निर्धारित दरों से अधिक दर वसूल की जाती है तो संबंधित चिकित्सालय या लैब की शिकायत सीएमएचओ कार्यालय की मेल आईडी या सीएमएचओ के मोबाइल नंबर 9413816231 के वाट्सएप पर लिए गए शुल्क रसीद की प्रति भिजवाकर कर शिकायत दे सकते हैं। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष नंबर 07462-235011 पर भी दी जा सकती है। कलक्टर ने निजी चिकित्सालयों एवं निजी जांच लेब को अपने संस्थान के प्रमुख दृश्य स्थल पर राज्य सरकार से निर्धारित शुल्क की जानकारी आवश्यक रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार से निजी चिकित्सालयों के एनएबीएल, नॉन एनएबीएल के अनुसार मरीजों के भर्ती करने व उपचार आदि के पैकेज की दर भी निर्धारित की हुई है। निजी चिकित्सालयों से निर्धारित दर से अधिक लेने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.