scriptखून नहीं होने व समय बता गर्भवती को किया रैफर, एम्बुलेंस में हुआ प्रसव | Reveal the pregnancy without having any blood and time, delivery in th | Patrika News

खून नहीं होने व समय बता गर्भवती को किया रैफर, एम्बुलेंस में हुआ प्रसव

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 24, 2018 02:40:10 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

 सुरक्षित जच्चा व बच्चा।

खण्डार 108 एम्बुलेंस में हुई डिलेवरी। सुरक्षित जच्चा व बच्चा।

खण्डार/नायपुर. क्षेत्र के सीएचसी में रविवार को एक गर्भवती महिला के प्रसव में समय बता व अस्पताल में खून की व्यवस्था नहीं होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। कुछ समय बाद ही महिला का एम्बुलेंस 108 में प्रसव हो गया। महिला के ससुर रमजू गुर्जर निवासी डाबिच ने बताया कि उसकी पुत्रवधू सोनू गुर्जर पत्नी गोपाल गुर्जर के सुबह अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। जिसे जांच के लिए सीएचसी लाए। सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक ओमप्रकाश मीणा ने महिला की जांच कर चिकित्सालय में खून नहीं होने के बारे में बताकर गर्भवती महिला को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। कस्बे के बाहर निकलते ही महिला के दर्द बढ़ गया। 108 एम्बुलेंस चालक भरत सोनी व ईएमटी जसवंत सिंह की मदद से प्रसव कराया गया। महिला के परिजनों ने समय पर इलाज नहीं देने वाले चिकित्सकों को हटाने की मांग की है।

महिला के खून की कमी थी। प्रसव होने में समय था। सीएचसी में खून की व्यवस्था नहीं होने के कारण गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रैफर किया।
ओमप्रकाश मीणा, चिकित्सक सीएचसी खंडार


नवजात की मौत की जांच शुरू
सवाईमाधोपुर. जिला अस्पताल में शनिवार शाम को प्रसव के दौरान नवजात के पानी भरी बाल्टी में गिरने से मौत के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने रविवार को प्रसव के दौरान लेबर रूम में मौजूद नर्सिंग स्टॉफ से पूछताछ की। पीएमओ ने बताया कि नर्सिंग स्टॉफ ने नवजात की धड़कन धीरे होने की बात कही है। इस संबंध में परिजनों को प्रसव से पूर्व ही सूचित कर दिया था। हालांकि अभी तक अस्पताल प्रशासन नवजात के मृत पैदा होने के बारे में पुष्टि नहीं कर रहा है।
31 यूनिट रक्तदान
सवाईमाधोपुर. सैनी विकास संस्थान के तत्वावधान में रविवार को श्याम वाटिका के पास स्थित सैनी छात्रावास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के जिला अध्यक्ष भागचन्द सैनी ने बताया कि शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रहित किया। मुख्य अतिथि रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक मुकेश सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान को जीवनदान के समान बताया। इसके बाद बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विवाह सम्मेलन करने पर चर्चा की गई। इस दौरान कमल सैनी, सूरजमल सैनी व नानकराम सैनी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो