बैठक में की समीक्षा, दिए निर्देश
गंगापुरसिटी . उपखंड अधिकारी विजेन्द्र मीना की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक व जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गंगापुरसिटी . उपखंड अधिकारी विजेन्द्र मीना की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक व जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बालकों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए। अस्पताल के लिए डिडीकेटेड फीडर चालू नहीं करने पर विद्युत निगम अधिकारियों को नोटिस जारी करने को कहा। किसान सम्मान निधि योजना में प्रगति लाने तथा जलदाय विभाग को पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ी गई सडक़ों की मरम्मत कराने को कहा।
रेंजर भागीरथ गुप्ता ने बताया कि पंचायतराज विभाग के माध्यम से 5 हजार पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बदन सिंह ने अवगत कराया कि ईदगाह से बाइपास तक अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
नोटिस जारी करने के निर्देश
बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर उपखंड अधिकारी मीना ने नगर परिषद आयुक्त, कृषि उपज मंडी सचिव, विकास अधिकारी, विद्युत निगम अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज