सवाई माधोपुर

देर रात तक बही भजनों की सरिता,त्रिनेत्र गणेश जागरण

देर रात तक बही भजनों की सरिता,त्रिनेत्र गणेश जागरण

सवाई माधोपुरMay 18, 2018 / 12:46 pm

Abhishek ojha

सवाईमाधोपुर के आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित भजन संध्या में प्रस्तुति देते कलाकार।

सवाईमाधोपुर . त्रिनेत्र गणेश जागरण मण्डल के तत्वावधान में गुरुवार रात आठ बजे से बंशी मैरिज गार्डन में भजन संध्या हुई। इसमें निक्की सैनी, निशा सैनी, देवेन्द्र शर्मा, जूनियर अनु कपूर व स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। भजनों की सरिता देर रात तक बही। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि इससे पूर्व शाम पांच बजे से सवामणी का आयोजन किया गया।

निकली कलश यात्रा
बाटोदा. भिनोरा गांव में गुरुवार को भागवत कथा शुरू हुई। भागवत कथावाचक पंडित लक्ष्मीनारायण के सानिध्य में गांव के यूपीएस विद्यालय से प्रमुख मार्ग से होते हुए कलश यात्रा निकाली। वहीं कथा संयोजक नंदलाल गुर्जर द्वारा कथा की शोभायात्रा व कथावाचक पंडित को घोड़ी पर बिठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। इस मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे। कथा का समापन व प्रसादी का वितरण 24 मई को होगा।

बौंली. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान मलारना चौड़ मेंं 20 मई को अखिल भारतीय भीम गायन दंगल एवं सामाजिक जागृति अधिकार बोध मंच का आयोजन होगा। आयोजक से जुड़े प्यारे लाल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए मार्ग पर चलने सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में बंशीलाल प्रेमी एंड गोविंद राम बैरवा महापुरुष समारोह समिति जयपुर द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

समारोह 25 को
सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिला शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में शिव मंदिर बजरिया में हुई। इसमें वैश्य समाज की भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित सिद्धार्थ जैन, सौरभ जैन, अजय जैन, श्रेया जैन व शुभांशु जैन को 25 मई को सम्मानित करने का निर्णय किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अजीत मेहता विधायक टोंक होंगे। अध्यक्षता पोरवाल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन लाल जैन व विशिष्ट अतिथि जगदीश अग्रवाल चेयरमैन नगर विकास न्यास होंगे। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमोहन चौधरी, महामंत्री अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष छीतरमल मथुरिया, चन्द्रजी झंडे वाले, जगदीश, रामसहाय विजयवर्गीय, ईश्वर माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / देर रात तक बही भजनों की सरिता,त्रिनेत्र गणेश जागरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.