scriptनिर्धनों की सेवा से मिलती है संतुष्टि | Satisfaction comes from the service of the poor | Patrika News

निर्धनों की सेवा से मिलती है संतुष्टि

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 08, 2019 08:27:49 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . गरीब, असहाय एवं निर्धनों को भोजन कराकर आत्मिक संतुष्टि मिलती है। भूखों को भोजन कराने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। यह बात लायन्स क्लब के प्रान्तीय एडिशनल सेकेट्री दिनेश सिंहल ने क्लब अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा के नेतृत्व में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के सातवें दिन उदेई मोड़ सर्किल पर अन्नदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

निर्धनों की सेवा से मिलती है संतुष्टि

निर्धनों की सेवा से मिलती है संतुष्टि

गंगापुरसिटी . गरीब, असहाय एवं निर्धनों को भोजन कराकर आत्मिक संतुष्टि मिलती है। भूखों को भोजन कराने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। यह बात लायन्स क्लब के प्रान्तीय एडिशनल सेकेट्री दिनेश सिंहल ने क्लब अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा के नेतृत्व में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के सातवें दिन उदेई मोड़ सर्किल पर अन्नदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

क्लब की ओर से मंगलवार सुबह किए गए अन्नदान कार्यक्रम में 2 हजार निर्धन, असहाय एवं गरीबों को भोजन कराया गया। सचिव दीनदयाल गुप्ता ने कहा कि लायन्स क्लब गंगापुरसिटी सेवा कार्यों के नाम से जाना जाता है। रीजन गेट एडवाइजर राधेश्याम विजयवर्गीय ने कहा कि लायन्स क्लब का दूसरा नाम पीडि़त मानव की सेवा है। कार्यक्रम को रीजन गेट एडवाइजर एमजेएफ शिवरतन अग्रवाल, समारोह की संयोजक गौरी गुप्ता एवं सह संयोजक सुनील ने भी संबोधित किया। आयोजकों ने बताया कि शीघ्र ही ईदगाह मोड़ पर भी क्लब के सदस्यों द्वारा अन्नदान कार्यक्रम किया जाएगा।
अन्नदान में क्लब के सदस्यों द्वारा पूडी, सब्जी व सूजी का हलवा देकर लोगों को भोजन कराया। समारोह में सतीश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अनिता शर्मा, महेश आरेडिया, गोविन्द प्रसाद, अवध बिहारी अग्रवाल, लक्ष्मीदेवी अग्रवाल, रेखा गर्ग, अंकित सिंहल, विष्णु अग्रसेन, वेदप्रकाश शर्मा एवं लॉयन्स क्लब डायमण्ड की अध्यक्ष डॉ. सरिता बंसल आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो