scriptसवाईमाधोपुर जिस्मफरोशी कांड: पीड़िता की कहानी, उसी की जुबानी | Sawai Madhopur prostitution case update news | Patrika News

सवाईमाधोपुर जिस्मफरोशी कांड: पीड़िता की कहानी, उसी की जुबानी

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 08, 2020 03:14:39 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मैं कक्षा आठ में पढ़ती थी। रोज स्कूल जाती थी। मेरा सपना कुछ और ही था। गरीबी के चलते आगे पढ़ भी ना पाऊंतो सिलाई सीखकर पैरों पर खड़े हो जाऊं। न जाने कहां से मरेी जिदंगी में पूजा उर्फ पूनम नाम की महिला आई और फिर दलदल में धकेल दिया।

Sawai Madhopur prostitution case update news

मैं कक्षा आठ में पढ़ती थी। रोज स्कूल जाती थी। मेरा सपना कुछ और ही था। गरीबी के चलते आगे पढ़ भी ना पाऊंतो सिलाई सीखकर पैरों पर खड़े हो जाऊं। न जाने कहां से मरेी जिदंगी में पूजा उर्फ पूनम नाम की महिला आई और फिर दलदल में धकेल दिया।

सवाईमाधोपुर। मैं कक्षा आठ में पढ़ती थी। रोज स्कूल जाती थी। मेरा सपना कुछ और ही था। गरीबी के चलते आगे पढ़ भी ना पाऊंतो सिलाई सीखकर पैरों पर खड़े हो जाऊं। न जाने कहां से मरेी जिदंगी में पूजा उर्फ पूनम नाम की महिला आई और फिर दलदल में धकेल दिया।
पत्रिका से बातचीत में बहुचर्चित बलात्कार की शिकार नाबालिग पीड़िता ने कुछ ऐसे ही अपने दर्द का जाहिर किया। पीड़िता ने बताया कि करीब 15 दिन से तो रोज चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कभी थाने तो कभी कोर्ट, घंटों तक वही बातें वहीं पूछताछ होती है। अब तो राना आ जाता है। अमीर बनने के झूठे झांसे देकर मुझे व परिवार को बर्बाद कर दिया। अब मुझे और मेरे परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
लाभ दिलाने के बहाने मेलजोल बढ़ाया

पीड़िता ने कहा कि पूजा ने ही उसे सुनीता वर्मा से मिलवाया था। सुनीता ने उसके घर पर भामाशाह कार्ड, श्रमिक कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने मेलजोल बढ़ाया। उसके पास और भी लड़कियों थी। जिन्हें वह कई शहरों में भेजा करती थी।
होटल मैनेजर सहित एक नेता गिरफ्तार

पुलिस ने प्रकरण में देर रात नादौती, करौली निवासी पूनमचन्द मीणा और स्वागत होटल के मैनेजर गोपाल सिंह महावर को गिरफ्तार कर लिया। मीना पूर्व रायसाना ग्राम पंचातय के सरपंच पद का लड़ चुका था। विधानसभा चुनाव में सुनीता को राजपा का टिकट दिलाने के नाम पर पूनमचंद पर पैसे लेने के आरोप भी है।
अब यहां रहना मुश्किल
अब मेरा और परिवार का यहां रहना मुश्किल है। मध्यप्रदेश से 2014 में पिता रोजगार की तलाश में यहां आए थे। इस घटनाक्रम ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा। अब परिवार को दूसरी जगह ही जाना ठीक होगा। लेकिन सभी आरोपियों को जेल पहुंचाने के बाद।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो