scriptअब सरकारी स्कूलों में त्योहार पर भी करवा सकेंगे भोजन | school news | Patrika News
सवाई माधोपुर

अब सरकारी स्कूलों में त्योहार पर भी करवा सकेंगे भोजन

अब सरकारी स्कूलों में त्योहार पर भी करवा सकेंगे भोजन

सवाई माधोपुरAug 14, 2019 / 12:25 pm

Subhash Mishra

patrika

deo primary schopl office

सवाईमाधोपुर. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बच्चो के नामांकन बढ़ाने के साथ ठहराव के लिए नई कवायद शुरू की है। प्रदेश में मिड-डे मील में नया नवाचार करने जा रही है। इस नई कवायद के अनुसार अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को सरकार के अलावा कोई भी व्यक्ति या संस्था दोपहर का भोजन करा सकेगा। इससे ना केवल बच्चो को फायदा मिलेगा बल्कि स्कूल में नामांकन भी बढ़ेगा।
इस संबंध में पिछले दिनों जयपुर में मिड डे मील आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए यह निर्णय किया गया।
ये दिए है आदेश
मिड डे मील आयुक्त ने हाल में एक आदेश जारी किया है। इसके तहत अब स्कूल के बच्चों को गुणवत्ता एवं पौष्टिक खाना देने के लिए चलाए जा रहे मिड डे मील में एक और पहल की है। मिड डे मील आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में अब आम आदमी सहित कोई भी संस्था विद्यालयों में छात्रों को खाना खिला सकेगी। स्कूलों में भी विशेष उत्सव पर लोग बच्चों को दोपहर का भोजन करा सकेंगे।
लेनी होगी अनुमति
इसमें कहा गया है कि स्कूलों में बच्चों को खाना खिलाने के लिए संस्था या व्यक्ति को संस्था प्रधान से स्वीकृति लेनी होगी। जिले में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से इस नवाचार को लेकर कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है।
गांव-कस्बों के बच्चो को मिलेगा लाभ
इस आदेश से गांव-कस्बों के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चो को ज्यादा लाभ होगा। कोई भी मांगलिक कार्य, जन्मदिन या विशेष उत्सव पर भामाशाह या आमजन छात्रों को खाला खिला सकेंगे।
फैक्ट फाइल
-जिले में कुल माध्यमिक एवं उमावि-278
-माध्यमिक स्कूल-63
-उच्च माध्यमिक स्कूल-215
– जिले में प्रा एवं उप्रावि-720
-प्राथमिक स्कूल-429
– उच्च प्राथमिक स्कूल-291
……………….
इनका कहना है
मिड-डे मिल आयुक्त के आदेश के बाद सभी संस्था प्रधानों को इसमें सहयोग करने के लिए कहा है। इससे जिले में अध्ययरत बच्चो को लाभ मिलेगा।
चन्द्रशेखर जैमिनी, सहायक परियोजना समन्वयक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सवाईमाधोपुर


Home / Sawai Madhopur / अब सरकारी स्कूलों में त्योहार पर भी करवा सकेंगे भोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो