scriptद्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ | Second phase training starts | Patrika News

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 16, 2019 09:21:56 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में मंगलवार को प्रारंभ हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण के नामांकित 606 पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों में से 604 मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।

gangapurcity news

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

गंगापुरसिटी . आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के मतदान अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में मंगलवार को प्रारंभ हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण के नामांकित 606 पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों में से 604 मतदान अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में महिला मतदान अधिकारी भी शामिल रही।
सहायक कलक्टर सुनीता यादव एवं एसडीएम विजेन्द्र मीना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी रामकेश मीना, एसीबीईओ महेशचन्द मीना, संतोष सोनी एवं प्रधानाचार्य बत्तीलाल मीना मौजूद रहे। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को मतदान संबंधी निर्देशिका वितरित की गई।
अतिरिक्त कोषाधिकारी सवाईमाधोपुर ने टीए बिल व लेखा संबंधी कार्य एवं सूचना सहायकों ने एसएमएस करने की प्रकिया से अवगत कराया। अंतिम सत्र में मूल्यांकन प्रपत्र के माध्यम से जांच कार्य किया गया। दक्ष प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, सुरेशचंद गुप्ता, रामावतार धाकड़ एवं विरेन्द्र सिंह चौहान ने मतदान अधिकारियों को मतदान संबंधी प्रकिया से अवगत कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो