scriptव्यवस्थाओं का लिया जायजा | Seems to be arranged | Patrika News

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

locationसवाई माधोपुरPublished: May 26, 2019 01:58:50 pm

Submitted by:

rakesh verma

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

किशोर गृह का निरीक्षण करते न्यायिक अधिकारी।

सवाईमाधोपुर. ठींगला स्थित सम्प्रेषण व किशोर गृह का निरीक्षण करते न्यायिक अधिकारी।

सवाईमाधोपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति व किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष संदीप मेहता व जिले के निरीक्षण न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह, राजस्थान उच्च न्यायालय तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सम्प्रेषण व किशोर गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सम्प्रेषण व किशोर गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बाल अपचारियों से पूछताछ की। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट सवाईमाधोपुर संजय कुमार मीणा, किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्टे्रट व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट सुरेन्द्र कौशिक, सम्प्रेषण व किशोर गृह के अधीक्षक श्रवण कुमार मीणा, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष राकेश सोनी व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य वीरेन्द्र आदि मौजूद थे।
युवती जयपुर मुहाना मंडी से दस्तयाब
मलारना डूंगर. गत 18 मई को गुम हुई बहतेड़ निवासी युवती को पुलिस ने शनिवार को जयपुर स्थित मुहाना मंडी क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया। इस सम्बंध में बहतेड़ निवासी एक जने ने मलारना डूंगर थाने में अपनी साढ़े 18 साल की पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट दी थी। पुलिस के अनुसार पीडि़त पिता ने बताया कि 18 मई को उसकी पुत्री सुबह मलारना डूंगर बाजार में जाने की कह कर गई थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की। शनिवार को मुहाना मंडी से दस्तयाब कर लिया।(निसं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो