script14 अवैध स्टॉक से 20 हजार टन बजरी जब्त | Seized 20,000 tons of gravel from 14 illegal stocks | Patrika News

14 अवैध स्टॉक से 20 हजार टन बजरी जब्त

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 20, 2019 02:04:07 pm

Submitted by:

rakesh verma

14 अवैध स्टॉक से 20 हजार टन बजरी जब्त

भाड़ौती. कस्बे के मुख्य बाजार में ट्रॉली के लगे फंटों को मशीन की सहायता से काटते हुए पुलिसकर्मी।

भाड़ौती. कस्बे के मुख्य बाजार में ट्रॉली के लगे फंटों को मशीन की सहायता से काटते हुए पुलिसकर्मी।

भाड़ौती. क्षेत्र के बिलोली नदी और श्यामोली बनास नदी के पास मलारना डूंगर एसडीएम मनोज वर्मा के नेतृत्व में माइनिंग विभाग पुलिस और परिवहन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी के 14 स्टॉकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 हजार टन बजरी जब्त की है। पुलिस प्रशासन टीम ने खनन कर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत-बजरी का स्टॉक सीज किया है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर शुक्रवार दोपहर को किसी कार्यक्रम में भाग ले लेने जा रहे थे, लेकिन मलारना डूंगर हाइवे से बजरी के दो ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रहे थे, दोनों को जिला कलेक्टर ने रुकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से भगा ले गए। जिस पर जिला कलेक्टर करीब 2 किलोमीटर तक बजरी की अवैध ट्रैक्टरों का पीछा किया, जिसमें बजरी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया।
जिला कलक्टर ने पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग के अधिकारी को बजरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद हरकत में आए मलारना डूंगर एसडीएम मनोज कुमार वर्मा ने श्यामोली नदी जाकर करीब 14 अवैध बजरी के स्टॉक को पर कार्रवाई की। पुलिस प्रशासन ने खनन खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति तैयार की। उसके बाद पुलिस टीम को भी मौके पर बुलाया गया। तीनों विभागों ने मिलकर कार्रवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो