scriptवरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा कल | Senior teacher recruitment exam tomorrow | Patrika News

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा कल

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 27, 2018 12:05:19 pm

Submitted by:

Subhash

www.patrika.com/rajasthan-news

patrika

जिला कलक्ट्रेट सभागार में परीक्षा तैयारी बैठक में उपस्थित अधिकारी।

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर पीसी पवन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। नकल की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके लिए चार सतर्कता दलों का गठन किया गया है। बैठक में अधिकारियों ने सवाल-जवाब कर परीक्षा संबंधी तैयार किए जाने वाले प्रपत्र एवं अन्य जानकारियां ली।
नियंत्रण कक्ष स्थापित:

परीक्षा से संबंधित गतिविधियों की मॉनिटरिंग एवं समन्वय से
संबंधित कार्यों के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 1/13 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0746 2-220323 रखा
गया है।
सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाएंगे
सवाईमाधोपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर कक्ष में जिला कलक्टर पीसी पवन की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई।
बैठक में जिला एवं उपखंड स्तर पर एकता दौड़, शपथ ग्रहण एवं मार्चपास्ट कार्यक्रमों पर चर्चा की। दौड़ में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं, कॉलेज छात्र, पुलिस जवान, केन्द्र/राज्य के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य भाग लेंगे। इसी दिन सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होगा।
इसके बाद शाम पांच बजे पुलिस परेड मैदान से हम्मीर ब्रिज के पास से सिविल लाइन होते हुए
अंबेडकर सर्किल तक मार्च पास्ट होगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला खेल अधिकारी, एसडीएम सवाई माधोपुर लक्ष्मीकांत कटारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो